नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार आज अपना अंतरिम बजट पेश करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का ये अंतिम बजट है. बता दें कि 2014 के बाद से मोदी सरकार के द्वारा पिछले नौ सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था ने त्वरित संरचनात्मक सुधारों के कारण महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की है, और कोरोना महामारी और उससे जुड़ी वैश्विक राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी फैसलों और बुद्धिमानी भरे कार्यों ने भारत की आर्थिक स्थिरता को मजबूत किया है.
भारत की वास्तविक जीडीपी ने वित्त साल 2023-24 की पहली तिमाही मतलब अप्रैल-सितंबर 2023 में 7.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. जो दुनिया की मुख्य अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है, और पहली तिमाही में भारत की वास्तविक जीडीपी 7.8 फीसदी की वृद्धि और दूसरी तिमाही में 7.6 फीसदी बढ़ी है. साल 2023-24 में साल-दर-साल के आधार पर जीडीपी 7.2 फीसदी की दर से तेज़ी बढ़ी है.
बता दें कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती और काफी लचीलापन बना हुआ है. भारतीय शेयर मार्केट पहली बार वैश्विक स्तर पर चौथे सबसे बड़े इक्विटी बाजार के तौर पर हांगकांग को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही भारत के आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों की मजबूती के साथ-साथ मानव विकास में उल्लेखनीय प्रगति भी हुई है, और नीति आयोग के मुताबिक पिछले 9 सालों में लगभग 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर आ गए हैं, और गरीबी दर में बहुत गिरावट आई है, जिससे 2013-14 में 29.17 फीसदी से घटकर 2022-23 में 11.28 फीसदी तक ही रह गई है.
Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट, देखें हर अपडेट लाइव
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…