महाराष्ट्र में चुनाव से पहले शिंदे के हाथ से जाएगी सीएम की कुर्सी! आधी रात हो गया खेला

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म है. इस बीच छत्रपति शिवाजी महाराज की 8 महीने पुरानी प्रतिमा गिरने के मामले में राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पूरी तरह से घिर गई है. इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के साथ-साथ सहयोगियों ने भी शिंदे सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए […]

Advertisement
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले शिंदे के हाथ से जाएगी सीएम की कुर्सी! आधी रात हो गया खेला

Vaibhav Mishra

  • August 29, 2024 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म है. इस बीच छत्रपति शिवाजी महाराज की 8 महीने पुरानी प्रतिमा गिरने के मामले में राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पूरी तरह से घिर गई है. इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के साथ-साथ सहयोगियों ने भी शिंदे सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

बताया जा रहा है किलोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर पहले से नाखुश बीजेपी शीर्ष नेतृत्व इस घटना के बाद अब सीएम शिंदे पर और सख्त हो गया है. सियासी गलियारों में तो यहां तक चर्चा हो रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही एकनाथ शिंदे से सीएम की कुर्सी छीनी जा सकती है. बता दें कि बुधवार की रात महाराष्ट्र के कई नेताओं ने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात की है.

हवाओं को ठहराया जिम्मेदार

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा गिरने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रतिमा के गिरने के पीछे तेज हवाओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इंडियन नेवी ने इस प्रतिमा की डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन कराई थी. हम इसे फिर से और मजबूत तरीके से बनवाएंगे. इसके साथ ही घटना की हाई लेवल जांच भी होगी.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में चल रहा गजब खेला, इस नेता की वजह से शिंदे, फडणवीस, उद्धव-शरद सब परेशान!

Advertisement