कर्नाटक : विधानसभा चुनाव कर्नाटक में 2 महीनें के बाद होने वाला है. सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक मार्च को यानी बुधवार को चामराजनगर में विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा कर्नाटक में 4 स्थानों से शुरू होगी. जेपी नड्डा ने कहा कि 20 दिन के अंदर हम इस यात्रा के माध्यम से 8000 किमी की यात्रा करेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जगह-जगह पर लोगों को जोड़ कर विजय संकल्प यात्रा में विजय संकल्प को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ेगी. जेपी नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से जातीवाद, परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति करती है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर चलते है. बीजेपी हमेशा देश को आगे बढ़ाने की कोशिश करती है. जेपी नड्डा ने आगे कहा कि विश्व में भारत की अलग पहचान बनी है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि बदली है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. खासकर उनके लिए जो पिछड़े है उनको मुख्य भूमिका में लाने की लगातार कोशिस कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी आदिवासियों, गरीबों और महिलाओं के लिए बेहतर काम कर रही है इनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है. भारत सरकार में मौजूदा समय में अनुसूचित जनजाती के 12 मंत्री है.
भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों के लिए अच्छा काम किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि 2013 में बजट 4295 करोड़ रुपये था जिसे आज भाजपा ने बढ़ाकर 12461 करोड़ रुपये कर दिया है. मोदी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया था. उन्होंने आगे कहा कि नेशनल फेलोशिप योजना के तहत 18 हजार लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…