• होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, सड़कों पर फंसी गाड़ियां, लंबी दूरी के लिए लोगों को हो रही मुसीबत

शिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, सड़कों पर फंसी गाड़ियां, लंबी दूरी के लिए लोगों को हो रही मुसीबत

भारी संख्या में लोग 26 फरवरी को शिवरात्रि पर्व से पहले ही महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। ट्रेनों और बसों की तरह ही अब सड़क पर निजी वाहनों से जाने वालों की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में गाड़ियां ले जाने की बजाए पार्किंग में का उपयोग किया जाए।

Maha Kumbh
inkhbar News
  • February 24, 2025 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ के सिर्फ चार दिन शेष बचे हुए हैं। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खूब भीड़ आ रही है। बता दें कि भारी संख्या में लोग 26 फरवरी को शिवरात्रि पर्व से पहले ही महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। ट्रेनों और बसों की तरह ही अब सड़क पर निजी वाहनों से जाने वालों की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में गाड़ियां ले जाने की बजाए पार्किंग में का उपयोग किया जाए।

भीड़ के कारण बनी जाम की स्थिति

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे यहां तक की वीकेंड से पहले डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार दोनों जाकर बैठक की गई थी. बावजूद इसके कई लोग अपना निजी वाहन लेकर महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचाना चाहते हैं, जिसकी वजह से चुंगी चौराहे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं पुलिस ने भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं से कहा कि- सभी लोग अपनी गाड़ियों को पार्किंग में लगाएं। जवाहरलाल नेहरू रोड से यहां पर भी लंबा जाम है। रविवार को ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक वालों ने भी खूब फायदा उठाया। नाव वालों ने भी मनमाना पैसा वसूला। भास्कर रिपोर्टर ने मौज गिरी घाट से संगम तक नाव बुक करने की बात की तो नाविक ने 20 हजार रुपए मांगे। सामान्य दिनों में नाव बुक करने पर एक हजार रुपए लेते हैं।

स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़

बता दें कि महाकुंभ जाने वाले और वापस आने वाले लोगों की भीड़ का रेला जब रविवार दोपहर एक बारगी जानसेनगंज चौराहे पर बढ़ा तो कुछ देर के लिए वहां लोगों को रोका भी गया। लोगों को जंक्शन के आश्रय स्थल से प्लेटफार्म पर लगी स्पेशल ट्रेनों में भेजा गया। इसके बाद वहां से लोगों को लीडर रोड होते हुए जानसेनगंज से जंक्शन भेजा जाना शुरू किया गया। इस दौरान प्रयागराज आने वाली लंबी रूट की कई ट्रेनों में यात्रियों की खूब भीड़ आई। लालगढ़-सूबेदारगंज, जम्मू मेल, संगम एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के आरक्षित कोच में उपलब्ध बर्थ के मुकाबले दो गुना से ज्यादा यात्री यहां उतरे।

लोगों करनी पड़ रही मशक्कत

जानकारी के अनुसार लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनों में चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यात्री कई ट्रेनों के कोच में लगी इमरजेंसी खिड़की के जरिए भी ट्रेम के अंदर घुसकर सफर कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो बिहार जाने वाली ट्रेनों के शौचालय में भी घुसकर सफर कर रहे हैं। इसके अलावा महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को है, लेकिन अभी से ही शहर के अधिकांश होटल 27 फरवरी तक के लिए बुक हैं। लगभग यही स्थिति अरैल में बनाई गई टेंट सिटी की भी है। एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु रोज प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

Also Read…

चाकू लगने के बाद करीना और करिश्मा के साथ पहली बार डांस करते नजर आये सैफ अली खान