नई दिल्ली। जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की शुक्रवार के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई. चुनाव प्रचार के दौरान शिंजो आबे को गोली मारी गई थी। उनकी मौत पर भारत सहित दुनिया के बाकी देशों के नेताओं ने गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने भी देश में शिंजो आबे के निधन पर गहरी संवेदनाए जताई साथ ही आज यानी 9 जुलाई को एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज ने भी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत पर दुख जाताया है. आइए जानते हैं भारत में अब तक किन विदेशी नेताओं के निधन पर राष्ट्रीय शोक मनाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शिंजे आबे के निधन पर दुख जताने के साथ कल राष्ट्रीय शोक मनाने की बात भी कही थी। उन्होंने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में, 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाए।
भारतीय मूल के मॉरिशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों पदों पर आसीन होने वाले अनिरुद्ध जगन्नाथ की मौत पर भारत में 5 जून 2021 को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई थी. इससे पहले 10 जनवरी 2020 के दिन ओमान के सुल्तान कबूस बिन सईद अल सईद का निधन होने पर 13 जनवरी 2020 को भारत में एक दिन का राजकीय शोक मनाया गया था.
बता दें कि भारत में 29 मार्च 2015 को सिंगापुर के पहले पीएम और तीन दशक तक इस पद पर बने रहने वाले ली कुआन यू की मौत पर भी एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई थी. ली कुआन यू का निधन 23 मार्च 2015 को हुआ था.
गौरतलब है कि भारत में पोप जॉन पॉल द्वितीय की मृत्यु पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक जताया गया था. पोप जॉन पॉल द्वितीय की मृत्यु 2 अप्रैल 2005 को हुई थी. वहीं उनका अंतिम संस्कार उनकी मौत के छह दिन बाद 8 अप्रैल 2005 को हुआ था.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. नेल्सन मंडेला के निधन पर भारत ने पांच दिन के लिए राष्ट्रकीय शोक मनाया था. नेल्सन मंडेला की मृत्यु 5 दिसंबर को हुआ था. मंडेला को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से भी नवाजा गया था. यह सम्मान नेल्सन मंडेला को साल 1990 में दिया गया था. डॉ नेल्सन मंडेला के सम्मान में भारत में 6 से 10 दिसंबर तक पांच दिवसीय राजकीय शोक मनाया गया था. वहीं साल 1989 में ईरान (Iran) के अयातुल्ला खुमैनी (Ayatollah Khomeini) की मृत्यु पर भी भारत में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई थी.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…