Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक में बजट पेश करेगी कुमारस्वामी सरकार, राहुल गांधी ने दिए किसानों की कर्ज माफी के संकेत

कर्नाटक में बजट पेश करेगी कुमारस्वामी सरकार, राहुल गांधी ने दिए किसानों की कर्ज माफी के संकेत

5 जुलाई गुरुवार को कर्नाटक की सीएम एचडी कुमारस्वामी सरकार विधानसभा में पहला बजट पेश करेगी. ऐसे में बजट से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बजट सत्र में किसानों के कर्जमाफ करने का यकीन दिलाया है. गौरतलब है कि राज्य में कांग्रेस- जेडीएस की गठबंधन सरकार है.

Advertisement
Before karnataka congress jds hd Kumaraswamy government present first budget, rahul gandhi indicates to forgive loan of farmers in state
  • July 4, 2018 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बंगलुरु. कर्नाटक की जेडीएस- कांग्रस की गठबंधन वाली सीएम एचडी कुमारस्वामी सरकार कल विधानसभा में पहला बजट पेश करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले में ट्वीट कर भरोसा दिलाया है कि चुनाव के दौरान किए गए वादों के मुताबिक, कुमारस्वामी सरकार राज्य के किसानों का कर्ज माफ करेगी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के इस कदम के बाद देशभर में किसानों के लिए नई उम्मीद जागेगी.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बजट सत्र से पहले उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार राज्य में किसानों की कर्जमाफ और खेती-बाड़ी को ज्यादा फायदे का काम बनाने के किए चुनावी वादों को पूरा किया जाएगा. राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि कर्नाटक में कल पेश होने जा रहा बजट पूरे देश के किसानों की उम्मीद जगाने के लिए हमारी सरकार के पास एक मौके की तरह है.

बता दें कि कर्नाटक के विधानसभा चुनावों के नतीजे 15 मई को आए थे. हालांकि राज्य का कोई भी दल बहुमत लाने में असफल हुआ था. ऐसे में बीजेपी ने 104 सीट जीतकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. जिसके बाद राज्यपाल के सहमति से बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने अकेले ही सीएम की शपथ लेकर सरकार बनाई.

हालांकि बाद में सदन में फ्लोर टेस्ट देने से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. दरअसल चुनाव के नतीजे में कांग्रेस को 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थीं. दोनों दलों के पास बहुमत से ज्यादा का आंकड़ा था. ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस ने राज्य में मिलकत सरकार बनाई और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

कर्नाटक में मंत्रियों की VIP नुमाइशः कुमारस्वामी के कांग्रेसी मंत्री जमीर अहमद ने बड़ी SUV कार के बाद अब बड़ा बंगला मांगा

कर्नाटक में गठबंधन सरकार पर संकट के बादल, बीजेपी के संपर्क में कुमारस्वामी से असंतुष्ट कांग्रेस नेता!

Tags

Advertisement