Inkhabar logo
Google News
मरने से पहले शांतनु को मालामाल कर गए रतन टाटा, मुंबई में दो मंजिला मकान, 350 करोड़ की FD और…

मरने से पहले शांतनु को मालामाल कर गए रतन टाटा, मुंबई में दो मंजिला मकान, 350 करोड़ की FD और…

मुंबई/नई दिल्ली: टाटा ट्रस्ट के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 9 अक्टूबर निधन हो गया था. इस बीच मौत के करीब 15 दिनों के बाद रतन टाटा की वसीयत सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रतन टाटा अपने पीछे करीब 10 हजार करोड़ रुपये की वसीयत को छोड़ गए हैं.

शांतनु को भी दे गए पैसे

जानकारी के मुताबिक रतन टाटा ने अपनी संपत्ति में टाटा ट्रस्ट के सबसे युवा जनरल मैनेजर शांतनु नायडू को भी बड़ी हिस्सेदारी दी है. इसके साथ ही अपने भाई जिमी टाटा और सौतेली बहन शिरीन को वसीयत में हिस्सेदारी दी है. साथ ही हाउस स्टाफ और अन्य लोगों का भी वसीयत में नाम है.

रतन टाटा की कुल संपत्ति

रतन टाटा की संपत्ति की बात करें तो उनके पास अलीबाग में 2 हजारस्क्वायर फीट का बंगला, 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), मुंबई के जुहू तारा रोड पर 2 मंजिला मकान और टाटा ग्रुप में 0.83% हिस्सेदारी शामिल है. बता दें कि टाटा ग्रुप 165 बिलियन डॉलर (करीब 13.94 लाख करोड़ रुपए) की मार्केट वैल्यू वाला है.

यह भी पढ़ें-

रतन टाटा ने कुत्तों की देखभाल के लिए छोड़ी इतनी संपत्ति, हिल जाएगा दिमाग

Tags

inkhabarratan tataratan tata newsShantanu Naidu
विज्ञापन