नई दिल्ली. 2019 लोकसभा और कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. जहां मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने नेताओं से कहा है कि अगर उन्हें टिकट चाहिए तो सोशल मीडिया पर पैंठ बनाएं. वहीं बीजेपी ने अपने सभी विधायकों और सांसदों के स्टाफ को एक लिस्ट दी है, जिसमें क्या करें और क्या न करें लिखा है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पार्टी ने सभी सांसद और विधायकों के स्टाफ के लिए दो दिनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किया.
65 पन्नों की एक बुकलेट भी जारी की गई है, जिसमें दौरों के आयोजन, क्षेत्र में काम, फंड के इस्तेमाल, पर्सनल डिवेलपमेंट के अलावा पब्लिक की शिकायतों से कैसे निपटना है, यह भी बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी ने सांसदों औऱ विधायकों के पर्सनल असिस्टेंट और सेक्रेटरीज को याद दिलाया कि ”उनकी ड्यूटी यह सुनिश्चित करने की है कि मीडिया के सामने हमेशा विधायक या सांसद की सही तस्वीर जाए.”
इसमें यह भी बताया गया कि प्रेस को हैंडल कैसे करना है. स्टाफ को सलाह दी गई, ”हमेशा पत्रकारों से हंसी-मजाक और उनका दोस्ताना लहजे में स्वागत करें. ज्यादा इंतजार न कराएं. पर्सनल असिस्टेंट या स्टाफ को मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है, लेकिन आपसे उनके बेहतर रिश्ते होने चाहिए”.
गाइडबुक में सोशल मीडिया को हैंडल करने के बारे में भी बताया गया. इसमें कहा गया, ”पार्टी नेताओं या पदाधिकारियों के सोशल मीडिया हैंडल्स से अधिकारिक पोस्ट्स में लोगों और पेजों को बेवजह टैग न करें.” आखिर में स्टाफ को चेतावनी में कहा गया, ”आपको ध्यान रखना चाहिए कि बीजेपी अन्य पार्टियों की तरह नहीं है. हमारी एक विचारधारा और बड़ा कैडर है. साथ ही काम करने का एक अलग स्टाइल.” आपके काम से पार्टी का फर्क साफ झलकना चाहिए.”
पेट्रोल, डीजल पर मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 10 सितंबर को बुलाया भारत बंद
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…