Beating Retreat 2022: नई दिल्ली, Beating Retreat 2022: 73वें गणतंत्र दिवस समापन के मौके पर विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ (Beating the Retreat) समारोह की शुरुआत हो गई है. इस साल का गणतंत्र समापन समारोह काफी खास था क्योंकि इस बार इस समारोह में 1000 स्वदेशी ड्रोन के जरिए आसमान रंगीन होने वाला है. […]
नई दिल्ली, Beating Retreat 2022: 73वें गणतंत्र दिवस समापन के मौके पर विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ (Beating the Retreat) समारोह की शुरुआत हो गई है. इस साल का गणतंत्र समापन समारोह काफी खास था क्योंकि इस बार इस समारोह में 1000 स्वदेशी ड्रोन के जरिए आसमान रंगीन होने वाला है. दरअसल, इस बार पहली बार एक हजार स्वदेशी ड्रोन के जरिए आसमान को रंगीन किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने गणतंत्र दिवस समापन समारोह के मौके पर स्वदेशी ड्रोन को लेकर कहा कि “ये गर्व की बात है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान पहली बार 1000 ड्रोन आसमान में रोशनी करेंगे. ब्रिटेन, रूस और चीन के बाद भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इसके लिए संपूर्ण वित्त पोषण विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. इन स्वदेशी ड्रोन्स के निर्माण में IIT के पूर्व छात्रों ने 6 महीने तक इस पर काम किया है.
गौरतलब है, पहली बार विजय चौक पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, मार्शल संगीत की धुनें इस साल के गणतंत्र दिवस समापन समारोह का मुख्य आकर्षण हैं साथ ही इस दौरान, भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड कुल 26 धुनों को बजाएंगे.