Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Beard Corona Virus : दाढ़ी रखने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, आसानी से कोरोना वायरस बना सकता है शिकार

Beard Corona Virus : दाढ़ी रखने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, आसानी से कोरोना वायरस बना सकता है शिकार

Beard Corona Virus :  कोरोना वायरस से बचाव के लिए बमुश्किल हर रोज कुछ न कुछ नया तथ्य सामने आता है। अब विशेषज्ञों का मानना है कि दाढ़ी से भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

Advertisement
Beard Corona Virus
  • June 13, 2021 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Beard Corona Virus :  कोरोना वायरस से बचाव के लिए बमुश्किल हर रोज कुछ न कुछ नया तथ्य सामने आता है। अब विशेषज्ञों का मानना है कि दाढ़ी से भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्माटोलॉजी के सदस्य डॉ. एंथनी एम रोसी का कहना है कि कोरोना महामारी का फैलाव दाढ़ी जरिए भी हो सकता है। जो लोग दाढ़ी रखने के शौकीन हैं, उन्हें मास्क लगाने से पूरी सुरक्षा नहीं मिल सकती। दाढ़ी रखने वाले लोगों का चेहरा मास्क लगाने पर पूरी तरह से कवर नहीं हो पाता। ऐसे में उनमें कोरोना संक्रमण होने की संभावना रहती है।

जानकारों का कहना है कि मास्क की खासियत होती है कि इसमें लीकेज नहीं होता है, यानी सांस लेते वक्त किनारों से हवा अंदर नहीं जा सकती है। इससे वायरस नाक से होकर अंदर नहीं जा सकते। लेकिन दाढ़ी होने पर वायरस को अंदर जाने का रास्ता मिल जाता है।

OPSC Recruitment 2021: वेटनरी असिस्टेन्ट सर्जन पदों के लिए निकली 351 भर्ती, ऐसे करें एप्लाई

Delhi Unlock 3: कल से मॉल्स-रेस्त्रां सहित सभी चीजों को छूट, हालांकि शिक्षण संस्थान अभी भी रहेंगे बन्द, जानें पूरी जानकारी

Tags

Advertisement