Bear Attack: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भालू के हमले में दो लोग घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में काले भालू के हमले (Bear Attack) में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि 60 वर्षीय गुलाम हसन चौहान और 57 वर्षीय भाभी चंद नामक दो व्यक्ति देर रात अपने खेतों से घर लौट रहे थे, तभी चतरु क्षेत्र के भट्टा और गवारिन गांवों में काले भालू ने उन पर अजानक हमला कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि हमला करने के बाद भालू पास के ही जंगलों में चले गए।

यह भी पढ़ें: Nepal Cold: नेपाल के जाजरकोट जिले में ठंड की वजह से 5 लोगों की मौत

अधिकारी ने क्या कहा?

अधिकारी ने बताया कि इलाज के लिए घायलों को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से चंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष उपचार के लिए जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना (Bear Attack) की जानकारी मिलने के बाद वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने दोनों गांवों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि भालुओं को पकड़ने के लिए जंगलों में जाल बिछाया गया है।

Tags

Bear created terrorinjured two peoplejammu and kashmir newsjammu kashmir newsjammu latest newsjammu newsjammu-statekishtwar
विज्ञापन