मौसम को लेकर हो जाएं सावधान, आने वाले पांच दिनों में बढ़ने वाला है गर्मी का कहर

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में आग बरसने वाली है और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड और उत्तराखंड सहित कई उत्तरी […]

Advertisement
मौसम को लेकर हो जाएं सावधान, आने वाले पांच दिनों में बढ़ने वाला है गर्मी का कहर

Vaibhav Mishra

  • June 15, 2024 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में आग बरसने वाली है और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड और उत्तराखंड सहित कई उत्तरी और मध्य भारतीय राज्यों में 14 से 18 जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी.

इन राज्यों में गर्मी से नहीं मिलेगी अभी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब और झारखंड के कई इलाकों में 15 जून, 2024 से तेज हीटवेव होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव बढ़ने वाली है. वहीं, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कई दिनों से हीटवेव की स्थिति देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 17 जून से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक हीटवेव होने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ पूर्वोत्तर राज्यों में जैसे राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग और ओडिशा में 17 जून को हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 18 जून, 2024 को हीटवेव की भविष्यवाणी की गई है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

आईएमडी के मुताबिक, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 16-18 जून के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. यहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में 16 जून तक तेज गर्मी होने की संभावना है. इसके साथ ही असम और मेघालय में 16 जून 2024 तक भारी बारिश (64.5-115.5 मिलीमीटर) होने की संभावना है.

उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15 जून 2024 को भारी बारिश (64.5-115.5 मिलीमीटर) होने के आसार हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश में 15 जून से 18 जून के बीच लगातार बारिश (64.5-115.5 मिलीमीटर) होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें-

Weather Update: यूपी में आज से 2 दिन तक भीषण गर्मी का अलर्ट, 24 घंटे में 24 की मौत

Advertisement