September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 के वेन्यू को लेकर Sourav Ganguly ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 के वेन्यू को लेकर Sourav Ganguly ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 के वेन्यू को लेकर Sourav Ganguly ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : February 3, 2022, 6:57 pm IST

IPL 2022

नई दिल्ली. IPL 2022 भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल सीजन 15 को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने आईपीएल के होस्ट शहरों के नामों के बारे में बताते हुआ कहा कि इस बार आईपीएल भारत में ही आयोजित किया जाएगा और मुंबई, पुणे में लीग के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीँ नॉकऑउट के मुकाबले के लिए अभी विचार जारी है.

दर्शको की एंट्री पर आईपीएल में रोक

सौरव गांगुली एक इंटरव्यू में बताया कि यदि भारत में कोरोना की स्थिति सही रही तो आईपीएल यही खेला जाएगा। मैदानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ही मुंबई और पुणे में लीग मुकाबले करवाने पर विचार कर रहे हैं और नॉकआउट मुकाबलों के लिए हम कुछ दिनों में फैसला कर सकते हैं. हालांकि BCCI को आईपीएल के लिए शेड्यूल जारी करना बाकि है. इस आईपीएल सीजन में भी ग्राउंड में केवल प्लेयर्स ही खेलते हुए दिखेंगे, BCCI ने दर्शको की एंट्री पर रोक जारी रखी है. भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले सीरीज में भी बीसीसीआई ने फैंस की एंट्री पर पाबन्दी लगाई है.

आईपीएल 15 के लिए मेगा ऑक्शन जल्द

आईपीएल सीजन 15 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फ़रवरी को होना हैं. इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए शामिल है, जिसमें पूर्व खिलाडी और युवा बल्लेबाज भी लिस्ट का हिस्सा है. वहीँ इस बार आईपीएल सीजन15 में 8 की बजाय 10 टीमें प्रतिभाग करने वाली है, जिसमें 2 नई टीमें अलाहाबाद और लखनऊ शामिल है.

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी  

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन