नई दिल्ली. जिस समय टीम इंडिया जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के लिए जूझ रही थी और आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी चल रही थी. उसी समय बीसीसीआई के दो पदाधिकारियों के बीच घमासान भी चल रहा था. दरअसल बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने सुप्रीम कोर्ट में हलकनामा दाखिल कर आरोप लगाया है कि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, बीसीसीआई के ही मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) संतोष रंगनेकर की हत्या करवाने की धमकी दे रहे हैं. इस संबंध में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्त अधिकारी दोनों ने ही सुप्रीम कोर्ट में हलकनामा दाखिल किया है.
सीईओ राहुल जौहरी और सीएफओ संतोष रंगनेकर ने बीते सप्ताह अलग- अलग हलकनामे दाखिल किए हैं. दोनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल जनवरी और अक्टूबर में अनिरूद्ध चौधरी के डराने वाले व्यवहार से वो लोग डरे हुए थे. इस मामले में सोमवार 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं अनिरुद्ध चौधरी ने अपने उपर लगाए गए आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है.
चौधरी ने कहा कि ये मामला कोर्ट में है, इसलिए वो कुछ भी नहीं कहेंगे, हालांकि वो कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेंगे. बता दें कि जौहरी और रंगनेकर ने आरोप लगाया है कि जस्टिस लोढ़ा कमेटी के द्वारा सुधार के लिए की गई सिफारिसों को लागू करने में चौधरी बाधा बन रहे हैं. 18 जुलाई 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में सुधार के लिए सभी पदों को भंग कर बोर्ड के संचालन के लिए एक कमेटी गठित की थी.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…