BCCI के CEO राहुल जौहरी ने कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-CFO की हत्या कराना चाहते हैं

सीईओ राहुल जौहरी और सीएफओ संतोष रंगनेकर ने बीते सप्ताह अलग- अलग हलकनामे दाखिल किए हैं. दोनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल जनवरी और अक्टूबर में अनिरूद्ध चौधरी के डराने वाले व्यवहार से वो लोग डरे हुए थे.

Advertisement
BCCI के CEO राहुल जौहरी ने कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-CFO की हत्या कराना चाहते हैं

Aanchal Pandey

  • January 28, 2018 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जिस समय टीम इंडिया जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के लिए जूझ रही थी और आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी चल रही थी. उसी समय बीसीसीआई के दो पदाधिकारियों के बीच घमासान भी चल रहा था. दरअसल बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने सुप्रीम कोर्ट में हलकनामा दाखिल कर आरोप लगाया है कि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, बीसीसीआई के ही मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) संतोष रंगनेकर की हत्या करवाने की धमकी दे रहे हैं. इस संबंध में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्त अधिकारी दोनों ने ही सुप्रीम कोर्ट में हलकनामा दाखिल किया है.

सीईओ राहुल जौहरी और सीएफओ संतोष रंगनेकर ने बीते सप्ताह अलग- अलग हलकनामे दाखिल किए हैं. दोनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल जनवरी और अक्टूबर में अनिरूद्ध चौधरी के डराने वाले व्यवहार से वो लोग डरे हुए थे. इस मामले में सोमवार 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं अनिरुद्ध चौधरी ने अपने उपर लगाए गए आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है.

चौधरी ने कहा कि ये मामला कोर्ट में है, इसलिए वो कुछ भी नहीं कहेंगे, हालांकि वो कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेंगे. बता दें कि जौहरी और रंगनेकर ने आरोप लगाया है कि जस्टिस लोढ़ा कमेटी के द्वारा सुधार के लिए की गई सिफारिसों को लागू करने में चौधरी बाधा बन रहे हैं. 18 जुलाई 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में सुधार के लिए सभी पदों को भंग कर बोर्ड के संचालन के लिए एक कमेटी गठित की थी. 

IND Vs SA 2018: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एेलान, सुरेश रैना को मिली जगह

Tags

Advertisement