भीमा कोरेगांव में दक्षिणपंथी संगठन के हमले के बाद दलित संगठनों ने महाराष्ट्र में कई जगह पर विरोध प्रदर्शन किया. राज्य में कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित रहा. राहुल गांधी सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं ने मामले की निंदा की है. राज्य में बुधवार को भी दलित संगठनों ने बंद बुलाया है. डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए जांच के आदेश को ठुकराते हुए मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग की है.
मुंबई.पुणे के नजदीक भीमा कोरेगांव में सोमवार को भगवा ब्रिगेड द्वारा किए गए हमले के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के कई इलाकों में दलित संगठनों ने प्रदर्शन किया. डॉ. भीमराव आंबेडकर के पोते और एक्टिविस्ट प्रकाश आंबेडकर सहित आठ संगठनों ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. भारिप बहुजन महासंघ (BBM) नेता प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा न्यायिक जांच के जो आदेश दिए गए हैं वे हमें मंजूर नहीं हैं. इस घटना की जांच के लिए सरकार को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश से अनुरोध करना चाहिए कि वे किसी सिटिंग जज से घटना की जांच कराएं. इसके साथ ही जिस जज को घटना की जांच की जिम्मेदारी मिले उनको सबूत इकट्ठा करने और अपराधियों को दंडित करने की पॉवर मिलनी चाहिए. जांच किसी गैर दलित न्याधीश से कराई जानी चाहिए.
कोरेगांव में हुई हिंसा के विरोध में मंगलवार को दलितों के प्रदर्शन से मायानगरी मुंबई सहित कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित रहा. ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक आठ दलित संगठनों ने बुधवार को भी महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है. प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को मुलुंड, चेंबूर, भांडुप, रमापाई आंबेडकरनगर और कुर्ला के नेहरूनगर में भी ‘रास्ता रोको’ के तहत जाम लगाने की कोशिश की. पुलिस ने जानकारी दी कि मुंबई के अलग-अलग स्थानों से 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. हिंसा का असर मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा पर भी हुआ है. चेंबूर के पास हार्बर लाईन रोकी गई है.
दरअसल, पुणे के नजदीक भीमा कोरेगांव में दलित ‘शौर्य दिवस’ मनाने जा रहे दलितों पर दक्षिणपंथी संगठन के लोगों ने पत्थरबाजी की थी. हिंसा के विरोध में दलितों ने सोमवार को ही महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था जिसका असर राज्य के कई इलाकों में नजर आ रहा है. मुंबई से शिरडी तक कई दलित संगठन सड़कों पर नजर आए. सोमवार की घटना के विरोध में दलितों ने राज्य के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया. इसके चलते मुंबई में कई जगह दफ्तर बंद हैं, स्कूलों की छुट्टी कर दी गई और रेल के भी कई रूट बंद कर दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को भी जाम कर दिया बाद में पुलिस ने दोपहर बाद यहां यातायात सुचारू कराया. कई जगह प्रदर्शनकारियों ने दुकानें बंद करा दीं. बसों में भी तोड़फोड़ की गई. एहतियातन कई जगहों पर बसों को बंद करा दिया गया.
#BhimaKoregaonViolence #Pune &Mumbai #chembur this is how we are starting our new years #sad now #Maharashtra Bandh?pic.twitter.com/BtaBOjznfp
— Imran Solanki (@imransolanki313) January 2, 2018
#ShivSena office in #Chembur vandalised @AUThackeray pic.twitter.com/CKvrBkDeN1
— Virendra (@vierendra) January 2, 2018
WTF. View from best friends house. #Ghatkopar #Chembur . PLS BE SAFE! pic.twitter.com/1pgDttjsf6
— Zaalima (@BombayVintage_) January 2, 2018
LOTS OF CROWD, dispersed quickly by police, shot from my office. trafffic has started moving at diamond garden chembur, #chembur, #chemburtense pic.twitter.com/p2g2MBkHeO
— jitendrajain (@jitendrajain) January 2, 2018