नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर देशभर में बवाल जारी है। जहां एक ओर केंद्र की बीजेपी सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब और ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। वहीं, विपक्षी दल इस डॉक्यूमेंट्री का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टी के नेता डॉक्यूमेंट्री पर बैन हटाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच BBC की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री को बैन किए जाने का समर्थन करने वाले कांग्रेस नेता अनिल एंटनी ने आज सुबह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, अनिल एंटनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे हैं।
अनिल एंटनी ने इस्तीफा देते हुए कहा कि है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझसे बैन का समर्थन करने वाला ट्वीट डिलीट करने के लिए कहा था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। क्या चाटुकारिता ही अब योग्यता का मापदंड बन गया है। बता दें कि, अनिल ने मंगलवार को ट्वीट कर बीबीसी की ओर से पीएम मोदी और गुजरात के 2002 के दंगों पर बनी गई डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया था।
बीबीसी की इस प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने को लेकर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बवाल जारी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात डॉक्यूमेंट्री को देख रहे छात्रों पर पथराव किया गया। पथराव किसने किया, यह अभी पता नहीं चल पाया है। हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गौरतलब है कि इससे पहले विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यालय की बिजली और इंटरनेट मंगलवार रात बंद कर दिया गया था, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…