Battleship: हमारे पड़ोसी देश चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने एक नया युद्धपोत (Battleship) बनाया है जिसकी तस्वीर सामने आई है.यह फोटो समुद्री ट्रायल के दौरान की है.इस पोत का नाम,मारक क्षमता,ताकत और रेंज की जानकारी अभी पता नहीं चल सकी है.लेकिन चीन का यह पोत देखने में अमेरिका जमवॉल्ट जैसा लगता है. जिसमें हाइपर सोनिक मिसाइल डेस्ट्रॉयर लगा हो सकता है. एक ऐसा ही स्वीडन का विस्बी क्लास कार्वेट भी है.
चीन लगातार अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाता जा रहा है. वह अपनी नौसेना को आधुनिक बना रहा है. चीन ने हाल के ही सालों में कई युद्धपोत (Battleship) का निर्माण किया है. जिसमें से- टाइप 052डीएल, टाइप 055 डेस्ट्रॉयर, टाइप 054ए और टाइप 054बी फ्रिगेट और टाइप 075 और टाइप 076 एंफिबियस असॉल्ट शिप और इसके अलावा शैनडॉन्ग और फुजियान एयरक्राफ्ट कैरियर भी शामिल है.
चीन में इसी साल 054बी फ्रिगेट के समुद्री ट्रायल्स भी देखने को मिले हैं. जबकि इसी दौरान नए फ्रिगेट मॉडल को भी चीन के समुद्र में देखा गया. यह चीन का फ्यूचर पोत माना जा रहा है.चीन के इस पोत पर जो गन लगी है, वो टाइप 054बी क्लास के फ्रिगेट जैसी दिखती है. इस पोत के डिजाइन को ऐसा बनाया गया है कि राडार की पकड़ में न आए. चीन में जब यह यद्धपोत (Battleship) बन रहा था तो ऐसा माना जा रहा था कि चीन इसको किसी और देश देगा. जैसा कि उसने बीते सालों में पाकिस्तान के लिए किया है.
चीन के इस युद्धपोत (Battleship) को बनाने का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. हो सकता है कि चीन ने प्रयोग करने के लिए इसका निर्माण किया जिससे कि नई तकनीकों का परीक्षण किया जा सके. हो सकता है कि चीन इस पोत के अपीयरेंस, रडार, मास्ट, मुख्य बंदूक या फिर इसे पूरी तरह से जांच करने के बाद इसे चीन अपनी नौसेना में शामिल कर ले. जो उसकी नौसेना के लिए एकदम आधुनिक पोत हो.
ये भी पढ़ें- China-Philippines: दक्षिण-चीन सागर में बढ़ी परेशानी, चीन ने फिलीपींस को उसके राजनयिकों के निष्कासन पर दी चेतावनी
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…
Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस…
सुप्रिया सुले ने कहा, ''ईवीएम गड़बड़ी का पूरा मामला बेहद परेशान करने वाला है. इस…
सांसद इकरा हसन का नाम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ…
बांग्लादेश के बंदरबन जिले में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ईसाई त्रिपुरा समुदाय के 17…
मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 का है। यहां मंगोलपुरी निवासी सुमन का शव 25…