Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा में विरासत पर संग्राम, किरण चौधरी ने किया सांसद जेपी पर पलटवार

हरियाणा में विरासत पर संग्राम, किरण चौधरी ने किया सांसद जेपी पर पलटवार

भिवानीः विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति विरासत को लेकर गरमा गई है. तोशाम से विधायक और पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल की बहू किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस उन्हें घेरने में जुटी है. हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी ने विरासत को लेकर जो बयान दिया था किरण चौधरी […]

Advertisement
BJP Leader Kiran Chaudhary & Congress MP Jaiprakash
  • June 22, 2024 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago


भिवानीः
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति विरासत को लेकर गरमा गई है. तोशाम से विधायक और पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल की बहू किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस उन्हें घेरने में जुटी है. हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी ने विरासत को लेकर जो बयान दिया था किरण चौधरी ने अब उस पर पलटवार किया है.

जेपी सांसद की सोच छोटी

जेपी ने बंसीलाल की विरासत को लेकर कहा था कि देश पुरुषों से चलता है, बेटे के बाद पोता वारिस होता है. जेपी के इस बयान पर किरण चौधरी ने कहा है कि एक सांसद होकर वह महिलाओं की तौहीन कर रहे हैं. किरण चौधरी ने आगे कहा कि जेपी की सोच बहुत घटिया और छोटी है। वह कांग्रेस की रीति, नीति और परंपरा को नहीं समझ रहे हैं. किरण चौधरी ने जेपी से पूछा कि क्या नेहरू की विरासत इंदिरा गांधी ने नहीं संभाली थी.

महिलाएं भी संभालती हैं विरासत

दूसरा उदाहरण उन्होंने राजीव गांधी का दिया. राजीव गांधी के न रहने के बाद सोनिया गांधी लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं और बुरे वक्त में पार्टी को संकट से निकालकर आगे बढ़ाया. अब प्रियंका गांधी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं और ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’  का नारा बुलंद कर संघर्ष करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. बता दें कि इस नारे से प्रियंका गांधी चर्चे में आ गई थीं और महिलाएं इस नारे को बुलंद करने लगी थी. अब प्रियंका गांधी वायनाड से उप चुनाव लड़ने जा रही हैं.

सांसद जेपी ने महिलाओं का अपमान किया

तोशाम विधायक किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल अपनी पोती श्रुति को पगड़ी पहनाकर गये थे. परिवार का वारिस केवल पुरुष हो सकता है महिलाएं नहीं, ये हमारी सभ्यता और नारी शक्ति का अपमान है. कांग्रेस सांसद को याद दिलाया कि क्या वह भूल गए हैं कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश का कैसे मजबूती से नेतृत्व किया था. किरण चौधरी ने कहा कि पितृसत्तात्मक मानसिकता हमारे समाज की प्रगतिशील सोच और महिलाओं के संघर्ष का अनादर करती है। साथ में उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस भेदभावपूर्ण सोच का विरोध करें और महिलाओं के सम्मान और अधिकारों के लिए खड़े हों। ऐसे सांसद भला समाज को क्या सिखाएंगे?

यह भी पढ़ें-

भाजपा ने दिखाये तेवर, स्पीकर के लिए निकाला ये फार्मूला

 

Advertisement