गृह मंत्रालय ने दिल्ली एनसीआर के लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली पुलिस को मामले पर नजर बनाये रखने को कहा है. वही बिल के खिलाफ अन्य राज्यों में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए उतर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पुलिस जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल कर स्थिति पर नजर बनाये हुए है. वही लखनऊ में मस्जिदों और दरगाहों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है.
बिल के समर्थन करने पर मिली धमकी
यूपी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी को वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिली. उनके बहनोई को पीटा गया. शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में जुमे की नमाज़ के बाद सैंकड़ो की संख्या में लोगों ने एकजुट होकर बिल का विरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने अपने हाथों में पोस्टर- बैनर ले रखें थे. इसमें वक्फ बिल वापस लो और वे रिजेक्ट यूसीसी लिखा हुआ था. इसके साथ-साथ लोगों ने नारेबाजी करते हुए तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी लगाए. पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पार्क सर्कस क्रॉसिंग में हजारों लोग सड़कों पर जमा हुए. यहां भी वक्फ बिल रिजेक्ट के बैनर-पोस्टर लिए लोग विरोध कर रहे हैं. कोलकाता में कई जगहों पर विरोध हो रहा है. लोगों ने वक्फ बिल के विरोध की तख्तियां जलाईं. रांची में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. वही तमिलनाडु में एक्टर से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम के कार्यकर्ताओं ने बिल का विरोध किया.
2 अप्रैल को लोकसभा व 3 अप्रैल को राज्यसभा से पास हुआ वक़्फ़ बिल
वक़्फ़ संसोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद रात 2 बजे पास हुआ था. बिल के पक्ष में 288 सांसदों ने और विपक्ष में 232 सांसदों ने वोट किया था. बिल राज्यसभा से 3 अप्रैल को देर रात पास हुआ था. बिल के समर्थन में 128 और विरोध में 95 सांसदों ने वोट किया था.
आगे राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा बिल
वक़्फ़ संसोधन बिल संसद से पास होने के बाद अब राष्ट्रपति के पास उनकी सहमति के लिए भेजा जायेगा. राष्ट्रपति की सहमति मिलते ही बिल को बजट में प्रकाशित कर लागू किया जायेगा.