प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सोमवार शाम को भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। मीडिया के जमावड़े और मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनी केंद्रीय जेल के बाहर सोमवार सुबह से ही भारी पुलिस बल की तैनाती थी। इस बीच कड़ी सुरक्षा में गुजरात की साबरमती जेल से लाए गए अतीक अहमद का मेडिकल कराया गया। इसके बाद वो नहाया और थोड़ी देर के लिए सो गया। फिर रात में अतीक ने दाल, रोटी और आलू-सेम की बनी हुई भुजिया खाई। वहीं, उसके भाई अशरफ ने रोजा रखा है। जेल प्रशासन ने अशरफ के रोजे का भी पूरा ख्याल रखा, उसे भी रात में यही खाना दिया गया, इसके साथ ही सुबह की सहरी के लिए भी खाने का सामान दिया गया। जेल प्रशासन के मुताबिक, अशरफ देर रात तक इबादत करता रहा।
बता दें कि, अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया है। प्रयागराज पुलिस की एक विशेष टीम अशरफ को लेने बरेली गई थी। अतीक अहमद और अशरफ अहमद को नैनी जेल के अलग-अलग कोने पर बने हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन सेल में रखा गया है। दोनों के बैरक की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। अतीक और अशरफ के जेल में रहने की सारी फुटेज और लाइव रिकॉर्डिंग वीडियो कॉल के जरिए लखनऊ हेड क्वॉर्टर में मौजूद है। इसके साथ ही रिकॉर्ड के आधार पर चयनित कर जेल कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल का कुछ साल पहले अपहरण हुआ था। इस मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद आरोपी है। हालांकि, गवाह उमेश पाल की पिछले महीने उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी अतीक और उसके परिवार पर लगा है। इस हत्याकांड के मामले की सुनवाई से पहले 28 मार्च यानी आज उमेश के अपहरण पर अदालत का फैसला आना है। इस दौरान कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया गया है। बता दें कि, अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले उसके करीबी माने जाने वाले 17 पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई। माफिया के करीबी 17 पुलिसवालों का प्रयागराज से ट्रांसफर कर दिया गया।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…