प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सोमवार शाम को भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। मीडिया के जमावड़े और मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनी केंद्रीय जेल के बाहर सोमवार सुबह से ही भारी पुलिस बल की तैनाती थी। इस बीच कड़ी सुरक्षा में गुजरात की साबरमती जेल से लाए गए अतीक अहमद का मेडिकल कराया गया। इसके बाद वो नहाया और थोड़ी देर के लिए सो गया। फिर रात में अतीक ने दाल, रोटी और आलू-सेम की बनी हुई भुजिया खाई। वहीं, उसके भाई अशरफ ने रोजा रखा है। जेल प्रशासन ने अशरफ के रोजे का भी पूरा ख्याल रखा, उसे भी रात में यही खाना दिया गया, इसके साथ ही सुबह की सहरी के लिए भी खाने का सामान दिया गया। जेल प्रशासन के मुताबिक, अशरफ देर रात तक इबादत करता रहा।
बता दें कि, अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया है। प्रयागराज पुलिस की एक विशेष टीम अशरफ को लेने बरेली गई थी। अतीक अहमद और अशरफ अहमद को नैनी जेल के अलग-अलग कोने पर बने हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन सेल में रखा गया है। दोनों के बैरक की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। अतीक और अशरफ के जेल में रहने की सारी फुटेज और लाइव रिकॉर्डिंग वीडियो कॉल के जरिए लखनऊ हेड क्वॉर्टर में मौजूद है। इसके साथ ही रिकॉर्ड के आधार पर चयनित कर जेल कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल का कुछ साल पहले अपहरण हुआ था। इस मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद आरोपी है। हालांकि, गवाह उमेश पाल की पिछले महीने उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी अतीक और उसके परिवार पर लगा है। इस हत्याकांड के मामले की सुनवाई से पहले 28 मार्च यानी आज उमेश के अपहरण पर अदालत का फैसला आना है। इस दौरान कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया गया है। बता दें कि, अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले उसके करीबी माने जाने वाले 17 पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई। माफिया के करीबी 17 पुलिसवालों का प्रयागराज से ट्रांसफर कर दिया गया।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…