नई दिल्ली: मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. बरेली में तैनात CO सेकेंड राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा ने पूरे देश में चौथी रैंक हासिल की है. उनके आईएएस बनने की खबर से पूरा बरेली गौरवान्वित महसूस कर रहा है जहां उनके पिता राजकुमार मिश्रा ख़ुशी से झूम उठे हैं. बेटी की सफलता पुलिस विभाग के अफसरों का भी सीना चौड़ा कर रही है. उनके परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है.
स्मृति के पिता करीब दो साल से बरेली में सीओ सेकेंड पद पर तैनात हैं. वह मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं और उनकी बेटी स्मृति मिश्रा अपनी माँ के साथ दिल्ली में रह रही हैं. स्मृति का भाई लोकेश मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. आज दोपहर जब स्मृति मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा को फ़ोन गया कि उनकी बेटी IAS बनने वाली है तो उनके चेहरे से ख़ुशी उतर ही नहीं रही थी. उन्होंने अपनी बेटी की सफलता पर गर्व जताया है.
बता दें, कुल 933 उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में नियुक्ति के लिए चुने गए हैं. इन सभी उम्मीदवारों में से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल हैं. IAS पद के लिए 180 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जहाँ 178 उम्मीदवारों की रिजर्व सूची भी तैयार की गई है.
UPSC का रिजल्ट से ये तो साफ़ है कि यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है. टॉप 5 में तीन लड़किया शामिल हैं. टॉप करने वाली भी लड़की ही है जहां दूसरा और तीसरा स्थान भी लड़कियों ने ही रिज़र्व किया है. जबकि टॉप 5 में 2 लड़के भी शामिल हैं. इसमें पांचवें नंबर के मयूर हजारिका नाम बतौर टॉपर सामने आया है.
बता दें, दूसरे स्थान पर भी लड़की ने ही बाजी मारी है और गरिमा लोहिया UPSC परीक्षाओं में दूसरे स्थान की टॉपर रही हैं. इतना ही नहीं तीसरे और चौथे स्थान पर भी लड़कियां ही अव्वल आई हैं जहां तीसरे स्थान पर उमा हरित एन और चौथा स्थान हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा हैं. टॉप फाइव की लिस्ट में पांचवा स्थान भी लड़की ने हासिल किया है जिनका नाम गहना नव्या है. हालांकि इस बीच एक लड़के ने भी टॉप फाइव में अपना स्थान बनाते हुए पांचवा स्थान हासिल किया है जो असम से मयूर हजारिका हैं.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…