लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली पहुंचे राज्य के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 2024 तक साकार हो जाएगा। बुंदेलखंड की प्यास भी दो 2024 तक बुझ जाएगी। उन्होंने कहा कि अब लोगों को लगता है कि राजनीति सेवा है, त्याग है, तपस्या है, समर्पण है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में महिलाओं को मीलों अब पानी लेने के लिए नहीं जाना पड़ता, यह सब मोदी सरकार की वजह से संभव हो पाया है.
दरअसल, बरेली के सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं। यहां गुंडाराज नहीं है. जो भी अपराध करता है उसे उसकी सजा दी जाती है, फिर चाहे वह किसी राजनीतिक पार्टी को हो या हमारे संगठन का।
ज्ञानवापी मस्जिद के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य के अंदर शांति है. हिंदू मुसलमान सब मिलजुल कर काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि अब लोग दंगा नहीं करते बल्कि हिंदू- मुसलमान मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश दंगा और गुंडागर्दी का क्षेत्र नहीं है. देश में हिंदू मुसलमान दोनों मिलकर विकास करना चाहते है.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारे लिए बड़ी चुनौती है. 15 जून के बाद बरसात शुरू हो सकती है. 15 जून तक राज्य में बाढ़ से संबंधित जो कार्य चल रहे हैं उन्हें पूरा करना है ताकि गांव और खेत सुरक्षित रह सके. इसके लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि धरती को बचाना है तो जल संचय करना होगा पेड़ लगाने होंगे और स्वच्छता रखनी होगी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…