नई दिल्ली: यूपी के बरेली में एक ही तरीके से हुई 10 महिलाओं की हत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. इस गुत्थी को जितना सुलझाने की कोशिश की जाती है उतना ही उलझ जाती है. एक के बाद एक लगातर हुई 10 महिलाओं की हत्याओं से बरेली में दहशत का माहौल है. वहीं अब पुलिस ने 3 स्केच जारी किए है ताकि इस सीरियल किलर के बारे में पता लग सके.
पुलिस ने बरेली में अब तक हुए 10 महिलाओं के हत्यारों तक पहुंचने के लिए तीन स्केच जारी किए हैं. वहीं इस संबंध मे एसपी साउथ मानुष पारीक ने कहा कि बरेली क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में मिले महिलाओं के शव के संबंध में तीन स्केच जारी किए गए हैं. इसमें उपरोक्त स्केचों की पहचान करने वाले का नाम गोपनीय रखा गया है. स्कैचों की सूचना निम्नलिखित फोन नम्बरों के जरिए दी जा सकती है.
एक बार फिर बरेली में पुलिस का संदेह सीरियल किलर पर बढ़ रहा है. वहीं शाही थाना क्षेत्र के बुझिया जागीर गांव में शेरगढ़ के हौसपुर के रहने वाले सोमपाल की 45 वर्षीय पत्नी अनीता की हत्याकर शव गन्ने के खेत में फेंकने की वारदात आई है. इसी पैटर्न पर पिछले साल हुई 9 हत्याएं सामने आई थी. महिलाओं की हत्या सुनसान इलाके में लेजाकर गला घोटकर की जाती रही है. वहीं एक बार फिर हुई महिला की हत्या पुलिस के लिए चुनौती जैसा है.
पीरियड्स ने चानू को हराया…मेडल न जीतने पर छलका मीराबाई का दर्द, मांगी देश से माफ़ी