Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बरेली में हुआ अजीब हादसा: युवक के ऊपर से उतर गई मालगाड़ी, नहीं आई एक भी खरोंच

बरेली में हुआ अजीब हादसा: युवक के ऊपर से उतर गई मालगाड़ी, नहीं आई एक भी खरोंच

बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई, लेकिन युवक को खरोंच तक नहीं आई.यह घटना किसी ने कैमरे में कैद कर वायरल कर दी. आमतौर पर ट्रेन के नीचे आने से बहुत मुश्किल से ही लोग बच पाते हैं लेकिन वह युवक भाग्यशाली था कि उसे खरोंच तक नहीं आई.

Advertisement
Goods Train Runs Over man
  • March 8, 2018 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बरेली. भारत में आए दिन ट्रेन हादसे होते रहते हैं या लोग खुद ही ट्रेन से कटकर जान दे देते हैं. लेकिन कभी कभार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिनपर विश्वास करना मुश्किल होता है. ‘जाको राखे साईंया मार सके न कोय’ यह कहावत को आपने बहुत बार सुनी और पढ़ी होगी. यह कहावत एक बार फिर से सही साबित हुई है. बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई, लेकिन युवक को खरोंच तक नहीं आई.

इतना ही नहीं, ट्रेन निकल जाने के बाद युवक खड़ा हुआ और दूसरे प्लेट फार्म पर चला गया. इस हादसे को देखने वाले हैरत में रह गए. स्टेशन पर खड़े किसी व्यक्ति ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रेन तेजी से स्टेशन से गुजर रही थी. तभी प्लेटफॉर्म पर खड़ा युवक नीचे गिर गया. वह युवक रेल ट्रेक और प्लेटफॉर्म के बीच गिरा था जिसकी वजह से उसे खरोंच तक नहीं आई.

इतना ही नहीं, ट्रेन के वहां से गुजरते ही वह युवक उठा और प्लेटफॉर्म पर आ गया. रिपोर्ट के मुताबिक, युवक इस घटना के बाद दूसरे प्लेटफॉर्म पर चला गया. यह सारी घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली और उसे वायरल कर दिया. अभी हाल ही में एक घटना महाराष्ट्र से सामने आई थी. यहां के नंदूरबार रेलवे स्टेशन पर एक युवक का ट्रेन के नीचे आ जाने से शरीर दो टुकड़ों में बंट गया, लेकिन लोग उस वक्त हैरान रह गए जब वह कुछ सेकेंड के बाद जिंदा होकर खुद से उठकर अपना नाम-पता बताने लगा.

उत्तर प्रदेशः पिलखुआ में ट्रेन इंजन की चपेट में आए 5 युवकों की मौत

VIDEO: ट्रेन की चपेट में आकर दो हिस्सों में कटा शरीर, धड़ उठकर बोला-मालीवाड़ा का संजू हूं

Tags

Advertisement