BARC Recruitment 2019: भारत के प्रमुख रिसर्च सेंटर भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में वर्क असिस्टेंट पद पर बंपर भर्तियां निकली हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पोस्ट के जरिये एक तय फॉर्मेट में 1 जुलाई से पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 8 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बार्क वैकंसी, शैक्षणिक योग्यता और वैकेंसी के बारे में जानें डिटेल्स.
नई दिल्ली. BARC Recruitment 2019: भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने वर्क असिस्टेंट पोस्ट पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर द्वारा निकाली वर्क असिस्टेंट की 74 वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक अभ्यर्थी पोस्ट के जरिये एक तय फॉर्मेट में 1 जुलाई से पहले अप्लिकेशन डाल सकते हैं. बार्क में वर्क असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शनिवार 8 जून को शुरू हुई है. आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई तक चलेगी.
जानें शैक्षणिक योग्यता और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Know Eligibility Criteria and Educational Qualification for Work Assistant Posts)
देश की प्रमुख रिसर्च एजेंसी भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर यानी BARC) में वर्क असिस्टेंट की 74 वैकेंसी के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि वर्क असिस्टेंट पदों पर वही अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने प्रतिष्ठित एजुकेशन बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की है. वर्क असिस्टेंट पदों पर उनकी भर्ती होगी जो बार्क द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होंगे.
ऐसे करें भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर भर्ती 2019 के लिए आवेदन (How to apply for BARC Recruitment 2019)
भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) का हेडक्वॉर्टर मुंबई में है. साथ ही इसके देशभर में रीजनल ऑफिस हैं. बार्क के इन ऑफिसों में ही वर्क असिस्टेंट की भर्ती होनी है. इच्छुक उम्मीदवार बार्क वर्क असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए डाक के जरिये आवेदन कर सकते हैं. बार्क में भर्ती के लिए तय फॉर्मेट में अप्लिकेशन फॉर्म है जिसे भरकर डाक के जरिये बार्क ऑफिस भेजना होता है. अभ्यर्थी एक जुलाई से पहले आवेदन कर लें.
https://www.youtube.com/watch?v=XZShIVuJK0I