नई दिल्ली. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर हैं. ओबामा शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में देशभर से आए लगभग 300 युवाओं को संबोधित करेंगे. ओबामा को टाउन हॉल में एक संवाद सत्र के लिए आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ये पहली बार है जब ओबामा भारत आए हैं. ऐसे में उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की उम्मीद है. ओबामा फाउंडेशन के अनुसार ओबामा गुरूवार को भारत पहुंच गए. कहा जा रहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ‘एक सक्रिय नागरिक होने के मतलब’ पर चर्चा होनी है. इससे पहले ओबामा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने भारत दौरे की जानकारी दी भी दी थी.
टाउन हॉल यह कार्यक्रम ओबामा के नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन ‘द ओबामा फाउंडेशन’ के बैनर तले आयोजित किया गया है. वहीं एक दिल्ली नागरिक ने ओबामा को लिखे खुले पत्र में उन्हें मॉस्क पहनकर सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करने की सलाह दी है. पत्र लिखने वाले डाटा साइंटिस्ट अमृत शर्मा ने कही कि आपके ऐसा करने से जागरुकता वायु प्रदूषण पर कार्रवाई करने में मदद होगी. बता दें कि ओबामा के कार्यक्रम में अमृत शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है.
भारत आने से पहले गुरुवार को बराक ओबामा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिका और चीन के बीच संपर्क और सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. जिनपिंग ने ओबामा से कहा कि चीन और यूएस पर दुनिया में शांति और स्थिरता की रक्षा करने, तथा वैश्विक विकास को बढ़ावा देने की खास जिम्मेदारी है।
बराक ओबामा के एक प्यारे ट्वीट ने रचा इतिहास, अब तक 12 लाख रीट्वीट और 30 लाख लाइक
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…