लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक 12वीं के छात्र के रातों-रात करोड़पति बनने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले एक छात्र केशव शर्मा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अकाउंट है. केशव के पिता के फोन पर 16 मार्च को अचानक बैंक की तरफ से एक मैसेज आया. जिसके अनुसार उनके बेटे के बैंक अकाउंट में अचानक 5 करोड़, 55 लाख, 55 हजार 555 रुपए आ गए हैं.
इतनी बड़ी राशि उनके खाता में आने के चंद घंटे बाद ही वापस भी हो गई. इसके अलावा छात्र के खाते में पहले से पड़े करीब सवा लाख रुपए भी गायब हो गए. छात्र के पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके बेटे केशव शर्मा के अकाउंट में खाते में पहले से करीब डेढ़ लाख रुपए जमा थे. अब वह रकम भी अकाउंट में नहीं दिख रही है। जिससे वह काफी परेशान हैं.
आपको बता दें कि बाराबंकी के सेंट्रल एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र केशव शर्मा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सट्टी बाजार शाखा में अकाउंट है. नाबालिग होने के कारण इस खाते के संचालक उसके पिता नरेंद्र शर्मा हैं. माइनर खाता होने के कारण न तो इस अकाउंट का कार्ड है और न ही चैकबुक. खाते में पैसे भी नरेंद्र शर्मा ही जमा करते हैं. हालांकि, यह रुपये कहां से आए, यह किसी को कुछ पता नहीं था. टोल फ्री नंबर पर जब फोन किया गया तो पता चला कि उसका बचत खाता फ्रीज हो गया है.
42 देशों की सुपर मॉडल्स पहुंची हरियाणा के गांव, महिलाओं और छात्राओं को बांटे सेनेटरी पैड्स
कोलकाता में मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, नजारा देख उड़ गए लोगों के होश
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…