बाराबंकी/नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने जैसे ही अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की, बाराबंकी जिले में सियासी भूचाल आ गया. यहां से वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में कथित तौर पर दिखाया गया […]
बाराबंकी/नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने जैसे ही अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की, बाराबंकी जिले में सियासी भूचाल आ गया. यहां से वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में कथित तौर पर दिखाया गया है कि उपेंद्र रावत एक विदेशी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में हैं. अब इस पूरे मामले में सांसद रावत ने एफआईआर दर्ज करवा दी है.
वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी सफाई देते हुए लिखा है, ‘मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाये. जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा.’
बता दें कि इससे पहले सांसद उपेंद्र सिंह रावत की ओर से उनके निजी प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि ये उन्हें सार्वजनिक जीवन में बदनाम करने की विरोधियों की साजिश है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.
विपक्ष कहता है PM का परिवार नहीं, देश मेरा परिवार है… तेलंगाना में बोले प्रधानमंत्री मोदी