September 19, 2024
  • होम
  • Barabanki Accident: रॉन्ग साइड जा रही बारातियों से भरी वैन ट्रक से टकराई, 5 की मौत, 5 घायल

Barabanki Accident: रॉन्ग साइड जा रही बारातियों से भरी वैन ट्रक से टकराई, 5 की मौत, 5 घायल

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : May 8, 2023, 8:27 am IST

लखनऊ: लखनऊ को देवा से जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड किसान पथ पर कल रविवार की शाम रॉन्ग साइड से आ रही एक वैन ट्रक से भिड़ गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि बाकी के 5 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में बारातियों से भरी वैन के परखचे उड़ गए वहीं दूसरी तरफ ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया।

वैन में 10 लोग सवार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले से एक बरात शहर कोतवाली क्षेत्र के गदिया चौकी क्षेत्र के मदारपुर गांव आई थी। कल रविवार को दिन में शादी के बाद बरात में शामिल हुए 10 लोग वैन पर सवार होकर हरदोई के लिए जा रहे थे। रात तकरीबन 9 बजे देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर वैन कुछ देर के लिए रॉन्ग साइड में चली गई थी। 2 मिनट बाद ही सैहारा गांव के नजदीक अचानक सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक से वैन जोरदार टकरा गई।

बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी भयानक थी कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालक बुरी तरह घबरा गए थे। वहीं इस घटना के बाद किसान पथ पर यातायात थम गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि 10 लोग सड़क पर पड़े बुरी तरह तड़प रहे थे। इतना ही नहीं वे सभी लहूलुहान हालत में थे।

हादसे में 5 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने क्षतिग्रस्त वैन के अंदर फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और साथ ही जिला अस्पताल भिजवाना भी शुरू किया। वहीं देवा के कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में हरदोई जिले के थाना अतरौली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी बैजनाथ (48) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि माल, लखनऊ निवासी चंद्रप्रभा (40), सत्येंद्र (42), सुरेंद्र की 2 वर्षीय पुत्री आराध्या और कमलेश (46) को डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ में मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा इस हादसे में रवि, प्रवेंद्र और ज्योतिषा (30) के साथ-साथ 5 घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन