Inkhabar logo
Google News
लड़के ने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी में डांसर को बुलाया और आ गई बहन, हुआ शर्मसार

लड़के ने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी में डांसर को बुलाया और आ गई बहन, हुआ शर्मसार

दिल्ली : हाल ही में डांसर केंड्रा के कबूलनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया कि गलती से उन्हें अपने भाई के बैचलर पार्टी के लिए हायर कर दिया गया। केंड्रा का कहना हैं कि उसे इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि ये पार्टी उनके भाई ने ही रखीं है।

कैसे पहुंची केंड्रा अपने ही भाई की पार्टी में

दरअसल, केंड्रा जिस क्लब में काम किया करती थी, वहां उनका भाई बैचलर पार्टी के लिए पहुंच गया था। डांसर ने इस बारे में एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने बहुत पहले 15 मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसे 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को शेयर करते हुए केंड्रा लिखती है ‘ मैं अपने भाई के बैचलर पार्टी में एडल्ट डांस करने वाली थी लेकिन इवेंट शुरू होने से पहले मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था।

 

केंड्रा ने किया खुलासा

केंड्रा पहले भी इस बात का खुलासा कर चुकी थी कि वह एक स्ट्रिप क्लब में काम करती हैं। केंड्रा के कबूलनामे के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई कुछ लोग केंड्रा को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल।

 

लोगो ने किया कमेंट

बता दें सोशल मीडिया पर केंड्रा के लिए कोल्ड वॉर चल रहा है। जहां एक यूजर ने लिखा- अगर मैं होती तो अपने भाई के दोस्तों को नोटिस कर लेती वहीं दूसरे ने लिखा- यह एक ऐसी घटना है जो पहले कभी नहीं हुई है। साथ ही केंड्रा के सपोर्ट में एक यूजर ने लिखा- क्या आप लोगों को पता नहीं है कि ऐसी जगहों पर कितना अंधेरा होता है? वहीं कुछ लोगों ने इसे कर्मा का नाम दिया हैं। उनका मानना है कि दूल्हे ने शादी से पहले किसी एडल्ट डांसर को किराए पर बुलाया, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं था।

 

मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

Tags

"adult dancerdancersocial media viralstripperviral newsViral video
विज्ञापन