नई दिल्लीः मध्य प्रदेश का चुनाव परिणाम आने के बाद अब एक ही सवाल कौंध रहा है कि वहां का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. शिवराज सिंह चौहान ही सीएम रहेंगे या कोई और. इस बीच गुरुवार शाम को शिवराज सिंह चौहान ने अपने सीएम हाऊस(CM HOUSE) से कार भेजकर कमलेश्वर(BAP MLA Kamaleshwar Dodiyar) को बुलाया। कमलेश्वर […]
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश का चुनाव परिणाम आने के बाद अब एक ही सवाल कौंध रहा है कि वहां का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. शिवराज सिंह चौहान ही सीएम रहेंगे या कोई और. इस बीच गुरुवार शाम को शिवराज सिंह चौहान ने अपने सीएम हाऊस(CM HOUSE) से कार भेजकर कमलेश्वर(BAP MLA Kamaleshwar Dodiyar) को बुलाया। कमलेश्वर को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। कमलेश्वर ने शिवराज सिंह चौहान से अपने मन की बात की और मंत्री बनने की इच्चा जताई. कमलेश्वर के मंत्री बनाने की बात पर शिवराज सिंह चौहान ने कोई आश्वासन नहीं दिया।
कमलेश्वर(BAP MLA Kamaleshwar Dodiya) रतलाम के सैलाना में एक झुग्गी में रहते हैं। कमलेश्वर के छह भाई और तीन बहनें है। भाइयों में वे सबसे छोटे हैं। परिवार में सभी लोग खेती और मजदूरी करते हैं। सैलाना विधानसभा में ही राधाकुआं गांव में कमलेश्वर अपनी पत्नी अंजलि और छह माह के बेटे कबीर के साथ रहते हैं। वह मध्य प्रदेश में भारतीय आदिवासी पार्टी के इकलौते विधायक हैं. इस पार्टी का गठन चुनाव से महज तीन महीने पहले हुआ था और उसने एमपी में एक और राजस्थान में तीन सीटें जीती है.
कमलेश्वर डोडियार की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि उन्होंने करीब 12 लाख का कर्ज लेकर चुनाव लड़ा था। अब जब विधायक बन गए तो वह बाइक पर रतलाम से राजधानी भोपाल पहुंच गए। इस ठंड में कमलेश्वर डोडियार (Kamaleshwar Dodiyar) ने करीब 350 किमी की दूरी दो पहिया वाहन से 9 घंटे में तय किया। भोपाल में BAP के जीते प्रत्याशी(Kamaleshwar Dodiyar) को विधानसभा सचिवालय में कागजात जमा करने के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को जब ये बात पता चली तो उन्होंने गाड़ी भेजकर बुलवाया और उनसे बात की.
यह भी पढ़े: World Deepest Lab: दुनिया की सबसे गहरी प्रयोगशाला बनाई चीन, कर रहा ‘डार्क मैटर’ की तलाश