Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जन्माष्टमी के दिन सिर्फ इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, पूरे देश में क्यों नहीं है छुट्टी?

जन्माष्टमी के दिन सिर्फ इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, पूरे देश में क्यों नहीं है छुट्टी?

जन्माष्टमी के दिन सिर्फ इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, पूरे देश में क्यों नहीं है छुट्टी? Banks will remain closed only in these states on the day of Janmashtami, why is there no holiday in the entire country?

Advertisement
जन्माष्टमी के दिन सिर्फ इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, पूरे देश में क्यों नहीं है छुट्टी?
  • August 25, 2024 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: जन्माष्टमी, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी या कृष्णाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान कृष्ण के भक्तों द्वारा मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है. जन्माष्टमी श्रावण और भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आती है. इस बार कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार यानि 26 अगस्त को है. इस शुभ अवसर पर भी इस राज्य के बैंक बंद रहेंगे. इस दिन भी कई राज्यों में बैंक समेत लगभग सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. लेकिन पूरे देश में बैंक बंद नहीं रहेंगे.

छुट्टियों की लिस्ट

रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और सोमवार को श्रीनगर। जन्माष्टमी के मौके पर सभी निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर सभी निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.

इन राज्यों में सोमवार को नहीं बंद रहेंगे बैंक

सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी नहीं रहेगी. इनमें दिल्ली, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड और गोवा शामिल हैं.

डिजिटल बैंकिंग यूज करें

जिन राज्यों में सोमवार को बैंक अवकाश रहेगा, वहां के बैंकिंग ग्राहक ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग का उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा वे व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी लेनदेन कर सकेंगे। अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें भी कोई दिक्कत नहीं होगी. ऐसे में सोमवार को बैंक की छुट्टी होने से ग्राहकों पर लेनदेन संबंधी कोई असर नहीं पड़ेगा.

Also read…

Zomato लाया नया फीचर, अब शेड्यूल कर पाएंगे ऑर्डर, इन शहरों से शुरू होगी सर्विस

 

Advertisement