लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें छुट्टियों की तारीखें और क्यों?

नई दिल्ली: देश में त्योहारी सीजन अब शुरू हो चुका है.शुक्रवार से लगातार 5 दिनों (14 सितंबर से 18 सितंबर) तक बैंक बंद रहेंगे. देशभर के बैंक लगातार 6 दिनों तक बंद नहीं रहेंगे. त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों में छुट्टियां रहती हैं. लेकिन छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही ब्रांच में जाना समझदारी है. अब बैंक जाने की जरूरत नहीं है. आप ज्यादातर काम घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज ऐप्स के जरिए कर सकते हैं.

लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

14 सितंबर – ओणम/ दूसरा शनिवार

15 सितंबर – पूरे भारत में रविवार

16 सितंबर – ईद-ए – मिलाद (सोमवार) पूरे भारत में

17 सितंबर – इंद्र जात्रा (मंगलवार) सिक्किम

18 सितंबर – श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार) केरल

क्या करें जब बैंक बंद हो?

ये 5 दिनों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के बैंकों के लिए हैं. वहीं कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. 14 से 18 सितंबर तक देश में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. आप ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप अपने बैंक खाते से जुड़े कई काम घर बैठे ही कर सकते हैं. इस महीने की बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट आप भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Also read…

री-रिलीज ‘वीर जारा’ ने एडवांस बुकिंग में की मोटी कमाई, बिके इतने टिकट

Tags

bank holidayBank Holiday in September 2024Banks will remain closed for five consecutive daysdates of holidaysinkhabartoday inkhabar hindi news
विज्ञापन