Advertisement

Bank Holiday: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किन कारणों से रहेगी छुट्टी?

अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किन कारणों से रहेगी छुट्टी? Banks will remain closed for 14 days in August, know what are the reasons for the holiday?

Advertisement
Bank Holiday: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किन कारणों से रहेगी छुट्टी?
  • July 27, 2024 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बैंक किसी भी नागरिक के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किस-किस दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी वेबसाइट पर हर महीने की छुट्टियों की सूची जारी करता है. RBI के अनुसार अगस्त महीने में कई कारणों से और अलग-अलग राज्यों में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.

इन अवसरों पर रहेगी छुट्टी

अगस्त में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं. इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भी मनाया जाएगा. ऐसे में आपको बैंक से जुड़े काम सोच-समझकर करने होंगे ताकि आप परेशानियों से बच सकें. यह आपके समय की बर्बादी नहीं होगी. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इन छुट्टियों में 4 रविवार और 2 शनिवार को भी देशभर के बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहारों भी शामिल है. इन सभी छुट्टियों पर भी आप ATM से कैश निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप UPI, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जानें छुट्टी की तारीख

1. केर पूजा- अगरतला में छुट्टी रहेगी- (3 अगस्त)
2. रविवार- पूरे देश में छुट्टी रहेगी- (4 अगस्त)
3. हरियाली तीज – हरियाणा में छुट्टी- (7 अगस्त)
4. टेंडोंग लो रम फैट – गंगटोक में छुट्टियाँ- (8 अगस्त)
5. दूसरा शनिवार – पूरे देश में छुट्टी रहेगी- (10 अगस्त)
6. रविवार – देशभर में छुट्टी- (11 अगस्त)
7. अगस्त – पैट्रियट दिवस – इम्फाल में छुट्टियाँ- (13 अगस्त)
8. स्वतंत्रता दिवस – देशभर में छुट्टी- (15 अगस्त)
9. रविवार – देशभर में छुट्टी- (18 अगस्त)
10. रक्षाबंधन- अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगहों पर छुट्टी रहेगी- (19 अगस्त)
11. श्री नारायण गुरु जयंती – कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में छुट्टी- (20 अगस्त)
12. चौथा शनिवार – देशभर में छुट्टी- (24 अगस्त)
13. रविवार – पूरे देश में छुट्टी रहेगी- (25 अगस्त)
14. जन्माष्टमी – देशभर में छुट्टी- (26 अगस्त)

Also read…

एक इवेंट में मलाइका-अर्जुन ने ब्रेकअप की अफवाहों के बारे में लोगों को दिया हिंट

 

Advertisement