नई दिल्ली: अप्रैल का महीना ख़त्म होने में एक दिन का समय है जहां इस सोमवार से मई महीने की शुरुआत होने वाली है. कुछ ही घंटों में नया महीना शुरू होने वाला है जिसमें कई नए बदलाव भी होंगे. ये सभी बदलाव आपके जीवन को भी प्रभावित करने वाले हैं. जहां इस महीने बैंक […]
नई दिल्ली: अप्रैल का महीना ख़त्म होने में एक दिन का समय है जहां इस सोमवार से मई महीने की शुरुआत होने वाली है. कुछ ही घंटों में नया महीना शुरू होने वाला है जिसमें कई नए बदलाव भी होंगे. ये सभी बदलाव आपके जीवन को भी प्रभावित करने वाले हैं. जहां इस महीने बैंक कुल 11 दिन बंद रहने वाले हैं.
छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार इस महीने (मई 2023) में कुल 11 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. मई के पहले दिन ही इन छुट्टियों की शुरुआत होने वाली है. दरअसल मई महीने के पहले दिन यानी सोमवार को रीजनल त्योहार और मजदूर दिवस होने की वजह से देश के अलग- अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
मजदूर दिवस होने के साथ-साथ 1 मई को महाराष्ट्र डे भी है इस वजह मुंबई के साथ बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद , इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में भी मई महीने के पहले ही दिन छुट्टी रहेगी.
इसके अलावा 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा होने की वजह से चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, रांची, शिमला और श्रीनगर में सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती होने की वजह से कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा सिक्किम राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी गंगटोक के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं, महाराणा प्रताप जयंती के चलते 22 मई को शिमला में बैंकों का अवकाश रहेगा।
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात