September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अक्टूबर में 15 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, जानें त्योहारी सीजन में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
अक्टूबर में 15 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, जानें त्योहारी सीजन में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

अक्टूबर में 15 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, जानें त्योहारी सीजन में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 27, 2024, 7:30 pm IST

नई दिल्ली: सितंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है और अब अक्टूबर का महीना दस्तक देने वाला है। इस साल अक्टूबर त्योहारों के मौसम का सबसे बड़ा महीना साबित होने वाला है। गांधी जयंती, नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे सभी बड़े त्योहार इसी महीने में पड़ने वाले हैं. इस दौरान आपको घर की साफ-सफाई, रंग-रोगन से लेकर नई चीजें खरीदने तक का काम करना पड़ता है। इसके लिए भी काफी पैसों की जरूरत होती है। हालांकि, अक्टूबर में त्योहारों के चलते बैंक लगातार कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर जरूर ध्यान देना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर बैंक बंद होने की वजह से आपको परेशानी न हो.

करीब 15 दिन बैंकों में रहने वाले है छुट्टी

RBI हर महीने की शुरुआत से पहले बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है। इस सूची के अनुसार, अक्टूबर में 31 दिनों में से करीब 15 दिन छुट्टी रहने वाली है.इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियों के साथ-साथ त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं। अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के कारण बैंक एक दिन बंद रहेंगे। गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, कटि बिहू और दिवाली के कारण भी बैंक अलग-अलग दिनों में बंद रहेंगे।

अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

1 अक्टूबर – विधानसभा चुनाव के कारण जम्मू में बैंक बंद रहेंगे

2 अक्टूबर – गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे

3 अक्टूबर – नवरात्रि स्थापना के कारण जयपुर में बैंक बंद रहेंगे

6 अक्टूबर – रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे

11 अक्टूबर – दशहरा, महा अष्टमी, महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा और के कारण अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। दुर्गा अष्टमी.

12 अक्टूबर- दशहरा, विजयादशमी, दुर्गा पूजा के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे

14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा या दशईं के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे

16 अक्टूबर- लक्ष्मी पूजा के कारण अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे

17 अक्टूबर – महर्षि वाल्मीकि जयंती और कांति बिहू के कारण बेंगलुरु और गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे

20 अक्टूबर – रविवार

26 अक्टूबर – चौथे शनिवार पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

27 अक्टूबर – रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 31 अक्टूबर – दिवाली के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे

UPI और नेट बैंकिंग से चलते रहेंगे काम

अक्टूबर में त्योहारी सीजन के चलते देश के कई राज्यों में बैंक अलग-अलग त्योहारों पर बंद रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद आपका कोई भी जरूरी काम नहीं रुकेगा। बैंक की छुट्टी के बावजूद आप ट्रांजेक्शन करने के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा एटीएम के जरिए भी नकदी निकासी की जा सकेगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन