नई दिल्ली: भारत में यूपीआई की मदद से रोजाना हजारों करोड़ रुपये ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में यूपीआई का इस्तेमाल कितना हो रहा है.
नई दिल्ली: भारत में यूपीआई की मदद से रोजाना हजारों करोड़ रुपये ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में यूपीआई का इस्तेमाल कितना हो रहा है. यूपीआई ने कैश लेन-देन को खत्म के साथ-साथ ट्रांजैक्शन को काफी आसान और सुरक्षित भी बना दिया है, लेकिन इस महीने दो दिन बैंक की UPI सर्विस बंद रहेगा और इस दौरान UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इस बारे में HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को जानकारी दे दी है.
HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि वे नवंबर में दो दिन तक बैंक की UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जरूरी सिस्टम मेनटेनेंस के कारण नवंबर में दो दिन बैंक की यूपीआई सर्विस बंद रहेंगी. 5 नवंबर और 23 नवंबर को एचडीएफसी बैंक की ग्राहक UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
एचडीएफसी बैंक के मुताबिक 5 नवंबर को 12.00 am से लेकर 02.00 am तक और 23 नवंबर को 12.00 am से लेकर 03.00 am तक बैंक की यूपीआई सेवाएं बंद रहेंगी, बैंक के मुताबिक इस दौरान एचडीएफसी बैंक के करेंट, सेविंग्स अकाउंट, रुपे कार्ड पर किसी भी तरह के फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजैक्शन्स नहीं हो पाएंगे. इसके अलावा जो दुकानदार HDFC Bank के UPI service से पेमेंट लेते हैं इस दौरान वो भी पेमेंट नहीं ले पाएंगे.
ये भी पढ़े: शाहरुख खान का पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक कनेक्शन, जानें उनके परिवार का असली सच!