नौ साल में बैंकों ने वसूला 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया कर्ज, RBI ने दी जानकारी

नई दिल्ली। देश के बैंकों ने पिछले 9 सालों में मिलकर करीब 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया कर्ज की वसूली की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी जानकारी दी है. आरबीआई ने बताया कि कर्जों का बोझ कम करने के लिए सरकार और आरबीआई के उपायों का असर दिख रहा है. आरबीआई […]

Advertisement
नौ साल में बैंकों ने वसूला 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया कर्ज, RBI ने दी जानकारी

Vaibhav Mishra

  • July 27, 2023 11:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। देश के बैंकों ने पिछले 9 सालों में मिलकर करीब 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया कर्ज की वसूली की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी जानकारी दी है. आरबीआई ने बताया कि कर्जों का बोझ कम करने के लिए सरकार और आरबीआई के उपायों का असर दिख रहा है.

आरबीआई के आंकड़े जानिए

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, देश के बैंकों ने पिछले 9 सालों में कुल 10,16,617 करोड़ रुपये के बकाया कर्ज की वसूली की है. बड़े कर्जों से संबंधित आंकड़ों को संग्रहित करने वाले केंद्रीय संग्राहक (CRICL) के मुकाबिक, अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज लेने वाली कंपनियों पर 2023 के मार्च महीने के अंत तक 1,03,975 करोड़ रुपये का कर्ज था.

NPA में दर्ज की गई गिरावट

आरबीआई के आंकडों के मुताबिक, बैंकों या वित्तीय संस्थानों से 20 करोड़ रुपये या उससे अधिक कर्ज जो अभी फंसे हुए हैं उनकी मात्रा पिछले 5 सालों में घट गई है. वित्त वर्ष 2018-19 के आखिरी में बकाया एनपीए 7,09,907 करोड़ रुपये था. जो मार्च, 2023 में घटकर 2,66,491 करोड़ रुपये ही रह गया.

Advertisement