नई दिल्ली: बीते फाइनैंशल इयर में बैंको के करोड़ो की चपत लगी है, यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का खुलासा खुद वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने किया है. वित्त राज्य मंत्री ने शुक्रवार को लोकसभा में इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि फाइनैंशल इयर 2016-17 में बैंकों को 16,789 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार जो फ्रॉड मॉनीटरिंग रिपॉर्ट दाखिल की गई है उसमें बीते फाइनैंशल इयर यानि 2016-17 में देश को 16,789 करोड़ रुपए का चूना लगा है.
शिव प्रताप शुक्ला ने आगे यह भी बताया कि बैंकिंग सेक्टर में साइबर सिक्योरिटी को लेकर समिति का गठन किया गया है. इस समिति में आरबीआई अधिकारी, अकादमिक जगत, फरंसिक, साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स और सूचना तकनीक से जुड़े लोग शामिल हैं. वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने समिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह समिति बैंकिंग सेक्टर के सामने आने वाली तकनीकी समस्याओं और उससे जुड़े खतरों से निपटने के लिए नीति-निर्धारण के काम में जुटा है.
केन्द्रीय मंत्री ने आगे यह भी बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से कई बैंक रॉबरी, चोरी, लूट की कई घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं से बैंको को बीते फाइनैंशल इयर 65.3 करोड़ रुपये की चपत लगी है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मौजूदा ऐसी कऱीब 393 घटनाएं हुई हैं जिससे बैंकों को 14.48 करोड़ रुपए का नुकसाऩ हुआ है.
केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई (RBI) को सभी बैंकों को यह सलाह देना चाहिए वो अपने बैंको के हर ब्रांच और एटीएम पर सुरक्षा की व्यवस्था को समय-समय पर और भी मजबूत करें.
अगर Swiss Bank में पड़ा है काला धन तो हो जाएं सतर्क, 2018 से आपके पैसों पर होगी सरकार की नजर
बंद हो सकता है 2000 का नोट ! RBI ने बंद किया सर्कुलेशन, रोकी प्रिंटिंग- SBI रिपोर्ट
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…