Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bank Union Strike : निजीकरण के विरोध में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने किया दो दिन की हड़ताल का ऐलान,4 दिन तक बंद रह सकते हैं बैंक

Bank Union Strike : निजीकरण के विरोध में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने किया दो दिन की हड़ताल का ऐलान,4 दिन तक बंद रह सकते हैं बैंक

Bank Union Strike : मार्च में लगातार चार दिन तक बैंक बंद हो सकते हैं. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया है. जिसके बाद कर्मचारियों का यह विरोध शुरू हुआ है.

Advertisement
Bank Union Strike
  • February 10, 2021 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : बैंकों के निजीकरण के ऐलान के बाद सरकारी बैंको के कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मार्च में दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. जिसके चलते मार्च में लगातार चार दिन तक बैंक बंद हो सकते हैं. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया है. जिसके बाद कर्मचारियों का यह विरोध शुरू हुआ है और उन्होंने दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है.

वहीं अब सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के संगठनों ने 15 और 16 मार्च को दो दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है. लेकिन इसके पहले 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 14 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंक दो दिन बंद रहेंगे और ऐसे में कर्मचारियों की दो दिन हड़ताल के बाद लगातार चार दिन तक बैंकों का कार्य रुका रहेगा. साथ ही बैंकों की इस हड़ताल से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि इस हड़ताल का ऐलान नौ बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने किया है. कहा जा रहा है कि बैंकों के निजीकरण के ऐलान के बाद सरकारी बैंकों के कर्मचारियों में डर बन गया है. इसकी वजह यह है कि इस निजीकरण का श‍िकार बड़े से लेकर छोटा तक कोई भी बैंक हो सकता है. गौरतवब है कि इसके पहले सरकार आईडीबीआई बैंक का साल 2019 में निजीकरण कर चुकी है और पिछले चार साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय भी किया गया है. ऐसे में जब इस साल भी दो और बैंकों के निजीकरण की बात कही गई है तो कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दो दिवसीय बंद का आवाहन किया है.

Red Fort Violence Accused Arrested: लाल किले पर उपद्रव के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू के बाद इकबाल सिंह भी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

Priyanka chopra unfinished book : प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में किया खुलासा, ‘डायरेक्टर ने दी थी ब्रेस्ट सर्जरी की सलाह’

Tags

Advertisement