Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bank of Baroda Vijaya Dena Bank Merger: बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 अप्रैल से विजया बैंक और देना बैंक का विलय, जानिए ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

Bank of Baroda Vijaya Dena Bank Merger: बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 अप्रैल से विजया बैंक और देना बैंक का विलय, जानिए ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

Bank of Baroda Vijaya Dena Bank Merger: विजया बैंक और देना बैंक का 1 अप्रैल नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन से बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय प्रभावी हो जाएगा. जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ोदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. जानिए विलय का ग्राहकों पर कितना असर पड़ेगा.

Advertisement
Bank of Baroda Vijaya Dena Bank Merger
  • March 28, 2019 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 1 अप्रैल नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय प्रभावी हो जाएगा. सीधा समझें तो जिन लोगों को खाते विजया और देना बैंक में हैं, वे सभी अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांस्फर हो जाएंगे. इस विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ोदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. इस विलय के अनुसार, विजय बैंक के शेयरधारकों को 1 हजार शेयर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे, जबकि देना के शेयरधारकों को 1 हजार शेयर पर सिर्फ 110 शेयर ही मिलेंगे.

ICICI Bank को पछाड़कर तीसरे पर पहुंचेगा Bank of Baroda

विजय बैंक और देना बैंक से विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. वर्तमान में स्टटे ऑफ इंडिया 45.85 लाख करोड़ रुपए के साथ पहले स्थान पर है. एचडीएफसी 15.8 लाख करोड़ रुपए के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि तीसरे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक है जिसका कुल कारोबार 11.02 लाख करोड़ रुपए का है.

विलय के बाद बैंक ऑफ बरोड़ा का कुल कारोबार 15.4 लाख करोड़ का हो जाएगा जो आईसीआईसीआई से 4 लाख करोड़ ज्यादा होगा. 1 अप्रैल से बैंक ऑफ बरोड़ा एसबीआई और एचडीएफसी के बाद तीसरे नंबर सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. हालांकि इस विलय का ग्राहकों पर भी थोड़ा बहुत असर पड़ेगा.

विलय के प्रभावी होने से क्या होगा ग्राहकों पर असर

1. विलय प्रभावी होने के बाद ग्राहकों को नया अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी दिया जा सकता है. नई पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट ईशू हो सकता है.

2. अगर खाताधारकों को नए अकाउंट नंबर अथवा आईएफसी कोड मिलेंगे उन्हें अपने नए डिटेल्स एनपीएस, इंश्योरंस कंपनियों, आयकर विभाग और म्यूचुअल फंड आदि में अपडेट करवाने होंगे.

3. लोन के लिए ग्राहकों को नया इंस्ट्रक्शन फॉर्म भरना पड़ सकता है. हालांकि रेकरिंग डिपॉजिट, फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा.

4. होम लोन, व्हीकल लोन या पर्सनल लोन जिन दरों पर लिए गए हैं उनमें कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं बैंकों की कुछ शाखाए भी बंद हो सकती हैं, इसलिए नई शाखाओं में जाना पड़ सकता है.

Bank of Baroda Vijaya Dena Bank Merger Account Number Holder Impact: बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय के बाद खातों का क्या होगा?

Banks Account Minimum Balance Rules: एसबीआई, ICICI और HDFC बैंक के बचत खाते में मिनिमम बैलेंस और पेनल्टी चार्ज की गणना ऐसे करें

Tags

Advertisement