October 23, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bank Holidays List: अप्रैल में इन तारिखों को बैंक रहेंगे बंद, जाने से पहले जरूर देख लें लिस्ट
Bank Holidays List: अप्रैल में इन तारिखों को बैंक रहेंगे बंद, जाने से पहले जरूर देख लें लिस्ट

Bank Holidays List: अप्रैल में इन तारिखों को बैंक रहेंगे बंद, जाने से पहले जरूर देख लें लिस्ट

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : March 29, 2022, 4:33 pm IST
  • Google News

Bank Holidays List

नई दिल्ली , Bank Holidays List जिस तरह मार्च महीने में बैंको की लंबी छुट्टियां थी, ठीक इसी तरह अप्रैल माह में भी बैंक कुछ दिन बन्द रहने वाले है। अप्रैल 1 तारिख से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो रही है. माह के पहले दिन बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होती है, इसी तरह माह के 30 दिनों में से 15 दिन अलग-अलग जोन पर कामकाज नहीं होगा। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरुरी है कि अप्रैल माह में किस दिन बैंक बंद रहने वाले है.

इस महीने पड़ रहे बड़े त्यौहार

बैंको की छुट्टी के सम्बन्ध में ग्राहक RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छुट्टी की लिस्ट देख सकते है. इस साल अप्रैल महीने में गुड़ी पाड़वा (Gudi Padwa), अंबेडकर जयंती (Babasaheb Ambedkar Jayanti) और सरहुल (Sarhul) के अवर पर अलग-अलग जोन में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. इस माह 30 दिनों में से 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी शामिल है.

फाइनेंशियल ईयर के पहने दिन नहीं होगा काम-काज

फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन यानि 1 अप्रैल को अधितकर जोन के बैंको में कामकाज नहीं होगा, क्योंकि इस दिन बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग होती है और सभी कर्मचारी इस कार्य में अपना माथा पकड़े बैठे होते है.

इस दिन बैंक रहेंगे बंद

2 अप्रैल, 2022 (शनिवार):
गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

3 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

4 अप्रैल (सोमवार): सरहुल के मौके पर रांची जोन के बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी.

5 अप्रैल (मंगलवार): बाबू जगजीवन राम की जयंती के मौके पर हैदराबाद जोन के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

9 अप्रैल (शनिवार): महीने के दूसरे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है.

10 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

14 अप्रैल (गुरुवार): डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू के अवसर पर शिलांग और शिमला जोन को छोड़ अन्य सभी जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

15 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू के अवसर पर जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर अन्य स्थानों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

16 अप्रैल (शनिवार): बोहाग बिहू की वजह से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.

17 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश 
21 अप्रैल (गुरुवार): गड़िया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

23 अप्रैल (शनिवार): महीने के चौथा शनिवार को बैंकों में कामकाज हो होगा
24 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

29 अप्रैल (शुक्रवार): शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें:

Oscar Awards 2022: पत्नी पर मजाक से गुस्साए विल स्मिथ, होस्ट को जड़ा थप्पड़

जानिए कौन है Brajesh Pathak जिन्हें योगी सरकार 2.0 में बनाया गया डिप्टी सीएम

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन