नई दिल्ली. त्योहारों का मौसम आ चूका है, इस क्रम में अब कई छुट्टियां एक ही कतार में हैं. जिसके चलते नवंबर महीने में कई बैंक हॉलिडेज़ ( Bank Holidays in November ) हैं. ऐसे में, आप अभी से बैंक के सारे काम निबटा लें, क्योंकि नवम्बर में सिर्फ 13 दिन ही बैंक खुलेंगे. बैंक […]
नई दिल्ली. त्योहारों का मौसम आ चूका है, इस क्रम में अब कई छुट्टियां एक ही कतार में हैं. जिसके चलते नवंबर महीने में कई बैंक हॉलिडेज़ ( Bank Holidays in November ) हैं. ऐसे में, आप अभी से बैंक के सारे काम निबटा लें, क्योंकि नवम्बर में सिर्फ 13 दिन ही बैंक खुलेंगे.
नवंबर महीने में कई बैंक हॉलिडेज़ हैं, जिनसे आपके बैंक का काम प्रभावित हो सकता है, इसलिए अभी से आप बैंक हॉलिडेज़ के बारे में जान लें. 1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव/कुट का त्यौहार बेंगलुरु, इम्फाल रीजन में मनाया जाता है, इसलिए इस दिन इन राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे. 3 नवंबर को नरक चतुर्दशी का त्यौहार है जिसकी वजह से बेंगलुरु रीजन में बैंक नहीं खुलेंगे. 4 नवंबर को दिवाली अमावस्या है, वहीँ कुछ राज्यों में इस दिन काली पूजा का त्यौहार भी मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश भर में बैंक हॉलिडे रहता है. 5 नवंबर को बालि प्रतिपदा/विक्रम संवत नव वर्ष/गोवर्धन पूजा देश के कुछ शहरों में है, इन शहरों में इस दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे. 7 नवंबर को रविवार है इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
6 नवंबर: भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/निंगोल चक्कोउबा (देश के कुछ शहरों में)
10 नवंबर: छठ पूजा/डाला छठ (सायं अर्ध्य) (बिहार-झारखंड रीजन में)
11 नवंबर: छठ पूजा (बिहार रीजन में)
12 नवंबर: वंगला फेस्टिवल (शिलॉन्ग रीजन के बैंकों में)
13 नवंबर: माह का दूसरा शनिवार
14 नवंबर: रविवार
19 नवंबर: गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा (देश के कई क्षेत्रों में )
21 नवंबर: रविवार
22 नवंबर: कनकदास जयंती (बेंगलुरु रीजन के बैंकों में)
23 नवंबर: सेंग कुत्सनेम (Seng Kutsnem, शिलॉन्ग रीजन के बैंकों में)
27 नवंबर: माह का चौथा शनिवार
28 नवंबर: रविवार