Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bank Holidays in November : नवंबर में 17 दिन बैंक हॉलिडे, इतने दिन ही होंगे बैंक के काम

Bank Holidays in November : नवंबर में 17 दिन बैंक हॉलिडे, इतने दिन ही होंगे बैंक के काम

नई दिल्ली. त्योहारों का मौसम आ चूका है, इस क्रम में अब कई छुट्टियां एक ही कतार में हैं. जिसके चलते नवंबर महीने में कई बैंक हॉलिडेज़ ( Bank Holidays in November ) हैं. ऐसे में, आप अभी से बैंक के सारे काम निबटा लें, क्योंकि नवम्बर में सिर्फ 13 दिन ही बैंक खुलेंगे. बैंक […]

Advertisement
Bank Holidays in November
  • October 26, 2021 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. त्योहारों का मौसम आ चूका है, इस क्रम में अब कई छुट्टियां एक ही कतार में हैं. जिसके चलते नवंबर महीने में कई बैंक हॉलिडेज़ ( Bank Holidays in November ) हैं. ऐसे में, आप अभी से बैंक के सारे काम निबटा लें, क्योंकि नवम्बर में सिर्फ 13 दिन ही बैंक खुलेंगे.

बैंक हॉलिडेज़ की लिस्ट

नवंबर महीने में कई बैंक हॉलिडेज़ हैं, जिनसे आपके बैंक का काम प्रभावित हो सकता है, इसलिए अभी से आप बैंक हॉलिडेज़ के बारे में जान लें. 1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव/कुट का त्यौहार बेंगलुरु, इम्फाल रीजन में मनाया जाता है, इसलिए इस दिन इन राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे. 3 नवंबर को नरक चतुर्दशी का त्यौहार है जिसकी वजह से बेंगलुरु रीजन में बैंक नहीं खुलेंगे. 4 नवंबर को दिवाली अमावस्या है, वहीँ कुछ राज्यों में इस दिन काली पूजा का त्यौहार भी मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश भर में बैंक हॉलिडे रहता है. 5 नवंबर को बालि प्रतिपदा/विक्रम संवत नव वर्ष/गोवर्धन पूजा देश के कुछ शहरों में है, इन शहरों में इस दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे. 7 नवंबर को रविवार है इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे.

अन्य बैंक हॉलिडे की लिस्ट

6 नवंबर: भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/निंगोल चक्कोउबा (देश के कुछ शहरों में)
10 नवंबर: छठ पूजा/डाला छठ (सायं अर्ध्य) (बिहार-झारखंड रीजन में)
11 नवंबर: छठ पूजा  (बिहार रीजन में)
12 नवंबर: वंगला फेस्ट‍िवल  (श‍िलॉन्ग रीजन के बैंकों में)
13 नवंबर: माह का दूसरा शनिवार 
14 नवंबर: रविवार 
19 नवंबर: गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्ण‍िमा (देश के कई क्षेत्रों में )
21 नवंबर: रविवार 
22 नवंबर: कनकदास जयंती (बेंगलुरु रीजन के बैंकों में)
23 नवंबर: सेंग कुत्सनेम (Seng Kutsnem, श‍िलॉन्ग रीजन के बैंकों में)
27 नवंबर: माह का चौथा शनिवार
28 नवंबर: रविवार

यह भी पढ़ें :

Jyotiraditya Scindia Viral video : ज्योतिरादित्य सिंदिया का झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल, लोग प्रियंका गांधी को दे रहे सीखने की नसीहत

Clash between two groups in Pakistan: पाकिस्तान में दो गुटों के बीच हुई झड़प में 11 की मौत, 15 हुए घायल

 

Tags

Advertisement