नई दिल्ली: देशभर में त्योहारी सीजन चल रहा है. इसी महीने 15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. त्योहारों का ये सिलसिला लगातार होने वाला है. दुर्गा पूजा एक ऐसा त्योहार है जिसे देश के लगभग हर हिस्से में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है. स्वाभाविक है कि इस त्योहार के मौके पर देशभर में उत्सव के साथ छुट्टियों का भी खुमार जोरों पर रहता है. दशहरे के मौके पर खासकर बैंकों में ताबड़तोड़ छुट्टियां रहने वाली हैं।
दशहरे के त्योहार की वजह से कई जगहों पर ऐसी स्थिति बन रही है जिसे अक्टूबर का लंबा सप्ताहांत कहा जा रहा है. इसी के वजह से प्रभावित जगहों पर बैंक लगातार चार दिन बंद रहने वाले हैं. अमूमन बैंकों में एक दिन या दो दिन का साप्ताहिक अवकाश होता है. वहीं बैंकों में महीने के सभी रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टियां रहती हैं. इसी वजह से हर दूसरे सप्ताह बैंकों में दो-दो दिन का वीकेंड होता है।
आपको बता दें कि इस बार स्थिति थोड़ी अलग रहने वाली है. कई राज्यों में 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. बता दें कि 21 अक्टूबर को महीने का तीसरा शनिवार पड़ रहा है और उस दिन महासप्तमी की वजह से कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी होगी. 21 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 22 अक्टूबर को रविवार है जिसके चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 23 अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, असम औ रत्रिपुरा में बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. इसके अलावा 24 अक्टूबर को भी दुर्गा पूजा के मौके पर त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
संभल मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने कई ऐतिहासिक तर्क देने शुरू कर दिए हैं।…
अपनी ही बेटी से एक मुस्लिम पिता ने चौथी शादी रचाई है। इस मामले को…
आज भाजपा संगठन के चुनाव को लेकर बैठक करेगी। भाजपा अध्यक्ष 30 नवंबर से पहले…
शीतकालीन सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर टिकी रहेगी। इस बिल को लेकर…
IMD ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है. दक्षिण केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र…
कालाष्टमी व्रत का विशेष महत्व है। भगवान काल भैरव का व्रत रखने से जीवन में…