Bank Holidays 2021: अप्रैल महीने में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिनमे से 6 दिन तो इसी हफ्ते बैंक बंद रहेगा. अगर बैंक में आपका कोई काम पेंडिंग है तो उसे आज ही निपटा लें,वरना फिर आपको 6 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा.
नई दिल्ली/ अगर बैंक में आपका कोई काम पेंडिंग है तो उसे आज ही निपटा लें,वरना फिर आपको 6 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल अप्रैल महीने में अब 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिनमे से 6 दिन तो इसी हफ्ते बैंक बंद रहेगा. हालांकि आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों को छुट्टियों के एतबार से मैनेज करना होगा. इस लिस्ट में चेक कर लें कि अप्रैल में बैंक क्यों और किस-किस दिन बंद रहेंगे. आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, अप्रैल के ही महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए 9 छुट्टी निर्धारित की गई हैं.
देखिए बैंको की छुट्टी के दिन
13 अप्रैल- मंगलवार को उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल होने की वजह से छुट्टी है.
14 अप्रैल- बुधवार को डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू होने की वजह से छुट्टी हैं.
15 अप्रैल- गुरुवार को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल होने की वजह से छुट्टी हैं.
16 अप्रैल- शुक्रवार को बोहाग बिहू होने की वजह से छुट्टी हैं.
18 अप्रैल- रविवार साप्ताहिक छुट्टी
21 अप्रैल- राम नवमी, गरिया पूजा होने की वजह से छुट्टी हैं.
24 अप्रैल- चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी हैं.
25 अप्रैल- रविवार को महावीर जयंती और साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से छुट्टी हैं.
Train Travel Guidelines: कोरोना काल में कर रहें हैं ट्रेन में ट्रेवल तो इन नियम का करना होगा पालन