Bank Employees Salary Hike: सरकारी बैंक कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी…!

नई दिल्लीः यूनियनों और इंडियन बैंक एसोसिएशन की सरकारी कर्मचारियों(Bank Employees Salary Hike) की सैलरी बढ़ाने के लिए वेतन समझौते पर रजामंदी बन गई हैं। बता दें कि भारतीय बैंक संघ और यूनियनों ने 5 सालों के लिए 17 प्रतिशत सैलरी रिवीजन करने पर सहमत हो गई हैं। ये वेतन बढ़ोतरी एक नवंबर 2022 से […]

Advertisement
Bank Employees Salary Hike: सरकारी बैंक कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी…!

Janhvi Srivastav

  • December 8, 2023 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः यूनियनों और इंडियन बैंक एसोसिएशन की सरकारी कर्मचारियों(Bank Employees Salary Hike) की सैलरी बढ़ाने के लिए वेतन समझौते पर रजामंदी बन गई हैं। बता दें कि भारतीय बैंक संघ और यूनियनों ने 5 सालों के लिए 17 प्रतिशत सैलरी रिवीजन करने पर सहमत हो गई हैं। ये वेतन बढ़ोतरी एक नवंबर 2022 से पेंडिंग थी और इसके लिए MoU(समझौता ज्ञापन) भी साइन हो गया है।

क्या मिलेगा लाभ ?

वेतन समझौते पर लाभ मिलेंगे। इनमें डीए पर 3 फीसदी लोडिंग और बेसिक का लाभ मिलेगा। बता दें कि पेंशन रिवीजन के साथ साथ 5 डेज वर्किंग का नियम भी लागू होगा।

AIBOC ने दी प्रतिक्रिया

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन(AIBOC)(Bank Employees Salary Hike) ने एक्स पर पोस्ट में जानकारी दी है कि एआईबीओसी की ओर से अध्यक्ष कॉमरेड बालाचंद्र पीएम के साथ सिग्न किए गए हैं और जॉइंट नोट को अंतिम रूप देने से पहले किसी भी बचे हुए मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसमें ये भी कहा गया कि पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि अब पेंशनर्स को लंबे समय से इंतजार के बाद अनुग्रह राशि हासिल होगी।

AIBOC ने दिखाई खुशी

हर एक शनिवार को छुट्टी की मांग को लेकर अभी मामला अटका है और नोट में इस पर दस्तखत नहीं हुए हैं वहीं वेतन में 17 फीसदी बढ़ोतरी को लेकर IBA के साथ समझौते के बाद पेंशन रिवीजन पर भी रजामंदी हो गई है। बता दें कि AIBOC ने कहा कि जॉइंट नोट निपटान को फाइनल टच देने से पहले 5डेज वर्किंग को लागू करने के लिए प्रतिबद्धता हासिल की है और ये ऑन रिकॉर्ड है।

 

यह भी पढ़े: Live In Relationship And Love Marriage: BJP सांसद ने लिव-इन रिलेशनशिप और लव मैरिज का मुद्दा उठाया, कहा यह एक बीमारी है

Advertisement