आइपीएल मैच देखने भारत की सरहद में घुसा बांग्लादेशी युवक, BSF ने पकड़ा फिर किया ये..

पश्चिम बंगाल। क्रिकेट के प्रति दीवानगी की कोई सीमा नहीं है. इस कहावत को एक 31 वर्षीय बांग्लादेशी युवक ने महसूस किया जब उसने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने के लिए भारत में घुसपैठ की. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सतर्क कर्मियों ने उसे शुक्रवार रात बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अवैध रूप से भारतीय सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

बीएसएफ ने छोड़ा

हालांकि बीएसएफ ने मानवीय आधार पर कोई कार्रवाई किए बिना युवक को पड़ोसी देश के सीमा रक्षक बल को सौंप दिया. बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता और डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि घटना बल की 68वीं कोर, रंगघाट इलाके की सीमा चौकी पर हुई, जब तैयार जवानों ने सीमा पार करने पर उसे हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है और वह बांग्लादेश के नारायणगंज जिले के पूर्वी चांदपुर का रहने वाला है.

आईपीएल के लिए थे 5000 टका

बीएसएफ के एक अधिकारी के मुताबिक पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह क्रिकेट का प्रशंसक है और आईपीएल मैच देखने मुंबई जा रहा था. अधिकारी ने कहा कि इब्राहिम ने एक दलाल को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के लिए 5,000 बांग्लादेशी टका (मुद्रा) भी दिया था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बिना कोई कार्रवाई किए सद्भावना के तौर पर उन्हें मानवीय आधार पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया है.

इधर, 68वीं कोर बीएसएफ के कमांडेंट योगिंदर अग्रवाल ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है, जिसके चलते कुछ लोगों को पकड़ा जा रहा है. पकड़े गए लोगों के अपराध की गंभीरता को देखते हुए और दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों के बीच आपसी सहयोग और सद्भावना के कारण, उनमें से कुछ को सीमा रक्षक बांग्लादेश को सौंपा गया है.

Tags

Bangladesh borderBangladesh Border newsbsfBSF arrested smugglingBSF frees BangladeshiBSF NEWSKolkata Topkolkata-jagran-specialNational Newsnews
विज्ञापन