रांची/नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने फर्जी वोटर्स को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस दौरान मरांडी ने कहा कि बांंग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से राज्य में फर्जी वोटर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ये फर्जी वोटर आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबू लाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जहां पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां पर वोटर्स की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. मरांडी ने दावा किया कि इनमें से ज्यादा फर्जी वोटर्स हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह राज्य की डेमोग्राफी बढ़ती रही तो यह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक होगा. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग इस मामले की गहनता के साथ जांच करें.
इसके साथ ही बाबू लाल मरांडी ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा है, आज निर्वाचन सदन, नई दिल्ली में भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान बूथों पर अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि और हिंदू बहुल मतदान बूथों पर वोटरों की संख्या में आई कमी के संदर्भ में विस्तृत जांच कराने हेतु ज्ञापन सौंपा.
नक्सलियों ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद का किया ऐलान, 28 जुलाई से ‘शहीदी सप्ताह’ मनाने की तैयारी
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…